राष्ट्रीय

उत्कृष्ट व सराहनीय संरक्षित कार्य के लिए 04 रेलकर्मियों को मंडल रेल प्रबंधक द्वारा संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया गया |
  • December 20, 2022

संरक्षित रेल परिचालन रेलवे प्रशासन का प्रमुख उद्देश्य है । इसके लिए लगातार संरक्षा से संबन्धित विभिन्न जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं तथा संरक्षा में अभूतपूर्व योगदान देने वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने हेतु संरक्षा पुरस्कार भी प्रदान किया जा रहा है |
इसी संदर्भ में विगत दिनों अपनी ड्यूटी के दौरान हॉट एक्सल की पहचान तथा असामान्य परिस्थिति को भांपते हुये संबंधितों को सूचना देकर संभावित दुर्घटना को टालने एवं संरक्षित रेल परिचालन में महत्वपूर्ण व सराहनीय भूमिका निभाने वाले लोको पायलट श्री विवेक कुमार, सहायक लोको पायलट श्री सुशांत कुमार मेखले, ट्रैकमेंटेनर श्री नीरज तथा पॉइंट्स मैन श्री पुरुषोत्तम कुर्रे को संरक्षा पुरस्कार के लिए चयनित किया गया ।  
आज मंडल रेल प्रबंधक सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान मंडल रेल प्रबंधक श्री प्रवीण पाण्डेय ने इन चारों कर्मचारियों को संरक्षा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। मंडल रेल प्रबंधक द्वारा इनकी उत्कृष्ट व सराहनीय संरक्षित भरे कार्य की सराहना की गई तथा इसी उत्साह के साथ भविष्य में भी कार्य करते रहने की शुभकामनायें दी गई । 
     इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री देवराज सहित सभी शाखाधिकारी उपस्थित थे |

Contact No.

+91-9770185214

Email

cleanarticle@gmail.com

Location

Prem Nagar Indra Bhata, H.no-509, Vidhan Sabha Road, Near Mowa Over Bridge, Raipur, Chattisgarh - 492007