धार्मिक

हरदिया साहू समाज का सामूहिक विवाह का फैसला सराहनीय-मुख्यमंत्री श्री बघेल
  • February 11, 2023
  • मुख्यमंत्री आदर्श विवाह कार्यक्रम में हुए शामिल, 108 नवविवाहितों को दिया आशीर्वाद

 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ हरदिहा साहू समाज द्वारा आयोजित सामाजिक आदर्श विवाह कार्यक्रम में नव दम्पत्तियों को आशीर्वाद और उनके सुखमय जीवन की शुभकामनाएं दी। आदर्श विवाह कार्यक्रम में आज 108 जोड़ो का विवाह सम्पन्न हुआ। 

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ हरदिहा साहू समाज रायपुर द्वारा हाई स्कूल परिसर, डूंडा में आयोजित सामाजिक आदर्श विवाह कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि खर्चीली शादी जैसी सामाजिक बुराई से निजात पाने के लिए हरदिया साहू समाज ने सबसे पहले सामूहिक विवाह का फैसला किया है, इसकी जितनी तारीफ की जाए वह कम है। उन्होंने कहा कि समाज में सबकी सहमति और सबकी भागीदारी से सामूहिक विवाह का अभूतपूर्व फैसला लिया वह सराहनीय है। 

गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने गृहस्थ जीवन में प्रवेश करने वाले नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और सुखमय जीवन की कामना करते हुए कहा कि समाज और संगठन का मतलब लोगों का जुड़ना है। समाज और संगठन में लोग जितना जुड़ेंगे उतना हमारा समाज और संगठन मजबूत होगा। हमें साथ मिलकर सामाजिक कुरूतियों और बुराई को हटाना है।

कार्यक्रम में संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय, विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा और श्री बृजमोहन अग्रवाल, जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री पंकज शर्मा, छत्तीसगढ़ हरदिहा साहू समाज के अध्यक्ष श्री त्रिलोकी साहू, छत्तीसगढ़ हरदिहा साहू रायपुर परिक्षेत्र के अध्यक्ष श्री डेरहा राम साहू उपस्थित थे।

Contact No.

+91-9770185214

Email

cleanarticle@gmail.com

Location

Prem Nagar Indra Bhata, H.no-509, Vidhan Sabha Road, Near Mowa Over Bridge, Raipur, Chattisgarh - 492007