राज्य

एसटीपी के पानी का उपयोग करने जल्द एग्रीमेंट करें-कमिश्नर चंद्रवंशी
  • June 15, 2023

  •  निगम कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने किया सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण
रायगढ़। निगम कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने बाझीनपाली स्थित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एस टी पी) का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एस टी पी से शुद्धिकरण हुए पानी को प्लांट में बिक्री के लिए एग्रीमेंट करने निर्देश दिए।
कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने सबसे पहले एस टी पी के कार्य प्रणाली की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने 27 एम एल डी प्लांट के तहत कनेक्ट नालों की जानकारी ली। इस दौरान बताया गया कि दोनों ओर से 06 नाली क्रमशः 27 एमएलडी और 9 एमएलडी से कनेक्ट है। शहर के विभिन्न क्षेत्र से निकलने वाली नाली नालियों को कनेक्ट कर 6 बड़े नाले से कनेक्ट किया गया, जहां पानी डायवर्सन बियर में आता है। यहां जाल लगे होते हैं, जो नालों में बह कर आए कचरे के बड़े पार्ट को रोक देता हैं और उसको वहीं निकाल लिया जाता है। इसके बाद पानी पंपिंग स्टेशन पहुंचता और पंपिंग स्टेशन से एसटीपी भेजा जाता है। एसटीपी में सबसे पहले पानी चैनल में आता है। यहां पानी को स्क्रीनिंग होकर इसक्लिटर में आता है। यहां पानी स्किल्ड होकर एसबीआर टैंक में जाता है। एसबीआर टैंक में बैक्टीरियल कल्चर कराया जाता है। इस दौरान ब्लोअर के माध्यम से पानी में ऑक्सीजन छोड़ा जाता है, ताकि पानी में मौजूद बैक्टीरिया पानी के अशुद्धियों को डाइजेस्ट कर सकें। इस प्रक्रिया में पानी 80 प्रतिशत तक शुद्ध हो जाता है और फिर इस पानी को नदी में वापस छोड़ जाता है। इस दौरान कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने प्लांट के हर एक स्तर की जानकारी ली। इसके बाद प्लांट को कंप्यूटराइज्ड तकनीक से ऑपरेट करने की तकनीकी जानकारी ली गई। एसटीपी को एक ही मॉनिटर से स्काडा सॉफ्टवेयर के माध्यम से पानी लाने से लेकर शुद्धिकरण और उसके बाद वापस नदी में छोड़ने तक की प्रक्रिया की जाती है। इस पर कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने क्षेत्र के  उद्योगों को ट्रीटेड पानी लेने के लिए एग्रीमेंट प्रक्रिया जल्द करने के की बात कही। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्री सुतीक्ष्ण यादव, एसटीपी सहायक नोडल अधिकारी उप अभियंता श्री ऋषि राठौर सहित कंपनी के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

कमिश्नर ने की बेहतर रखरखाव की तारीफ

निरीक्षण के दौरान कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने एसटीपी परिसर का पूरा निरीक्षण किया। प्लांट के अंदर बहुत ही अच्छे तरीके से पौधारोपण एवं हरा भरा माहौल रखा गया है। इसी तरह प्लांट को रंग रोगन कर बेहतर तरीके से रखरखाव किया गया है। इसकी प्रशंसा करते हुए कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने हर समय प्लांट को ऐसे ही वेल मेंटेन रखने की बात कही।

एसटीपी के पानी उपयोग के लिए शासन स्तर पर की जाएगी बात
कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि भारत सरकार के निर्देशानुसार एसटीपी के 50 किलोमीटर के दायरे पर चल रहे बड़े उद्योगों को ट्रीटेड पानी का उपयोग करना है। इस दौरान एसटीपी के सबसे नजदीक जेएसपीएल का इनटेकवेल होने की जानकारी दी गई। इस पर ट्रीटेड पानी का व्यवसायीकरण के रूप में एग्रीमेंट संबंधित शासन स्तर पर भी बात चर्चा करने की बात कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने कही।

Contact No.

+91-9770185214

Email

cleanarticle@gmail.com

Location

Prem Nagar Indra Bhata, H.no-509, Vidhan Sabha Road, Near Mowa Over Bridge, Raipur, Chattisgarh - 492007