राज्य

174 दुकानदारों से गन्दगी फैलाने पर कुल मिलाकर 18630 रूपये जुर्माना वसूला गया.
  • September 22, 2021
रायपुर- आज भी नगर पालिक निगम रायपुर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी 10 जोनों में जोन कमिश्नरों के नेतृत्व एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारियों की उपस्थिति में समस्त जोनों के बाजारों में स्वच्छता को लेकर सघन जनजागरण का अभियान निरंतरता से जारी रहा. बाजारों में दुकानों में एवं दुकानों के आसपास गन्दगी पाये जाने पर आज दिन भर के अभियान के दौरान कुल 174 दुकानदारों से गन्दगी फैलाने पर कुल मिलाकर 18630 रूपये जुर्माना वसूला गया. नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी श्री विजय पाण्डेय ने बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री प्रभात मलिक के आदेशानुसार चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत आज जोन 1 स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 17 लोगों पर 1700 रूपये, जोन 2 ने 42 लोगों पर 6080 रूपये, जोन 3 ने 30 लोगों पर 3650 रूपये, जोन 4 ने 8 लोगों पर 800 रूपये, जोन 5 ने 8 लोगों पर 750 रूपये, जोन 6 ने 14 लोगों पर 1400 रूपये, जोन 7 ने 9 लोगों 650 रूपये, जोन 8 ने 34 लोगों पर 2200 रूपये, जोन 9 ने 4 लोगों पर 400 रूपये एवं जोन 10 स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 8 लोगों पर 1000 रूपये का जुर्माना गन्दगी फैलाये जाने पर स्थल पर किया. इस प्रकार सभी 10 जोनों की टीमों ने आज बाजारों में कुल 174 दुकानदारों पर कुल मिलाकर 18630 रूपये का जुर्माना सम्बंधितों को भविष्य के लिये कड़ी चेतावनी देते हुए स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने की स्पष्ट हिदायत देकर वसूला. अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा.

Contact No.

+91-9770185214

Email

cleanarticle@gmail.com

Location

Prem Nagar Indra Bhata, H.no-509, Vidhan Sabha Road, Near Mowa Over Bridge, Raipur, Chattisgarh - 492007