राज्य

मुख्यमंत्री ने जिले के 18 करोड़ 78 लाख 19 हजार की लागत के निर्माण कार्यों का किया वर्चुअल भूमि पूजन
  • September 29, 2021

     प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज जन कल्याण और सुराज कार्यक्रम के अन्तर्गत शहडोल जिले में लगभग 18 करोड़ 78 लाख 19 हजार रूपये के 8 निर्माण कार्यों के लिए मानस भवन में आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअल भूमि-पूजन किया। वर्चुअल भूमि पूजन के अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि, पहले भवनविहीन शालाओं की संख्या अधिकांश हुआ करती थी। कन्या शालाओं में छात्र भी पढ़ा करते थें तथा जिस गांव में 05 वीं या 8वी तक स्कूल होती थी वहां की बेटियां उतनी ही पढाई कर पाती थी दूसरे दूर स्थानों में पढ़ने के लिए नही जा पाती थी। वर्तमान में प्रदेश सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर वृद्वि कर व्यवस्थाएं सुधारने का कार्य किया है। इसी कड़ी में प्रदेश मंे सीएम राइज स्कूल खोलकर उनमें सभी सुविधाएं सुलभ कराई जाएगी जहां आसपास के कई गांव के छात्र गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण करेंगे।
  कार्यक्रम में विधायक ब्यौहारी श्री शरद कोल ने कहा कि, जिले के लिए शिक्षा के क्षेत्र में इतनी अधिक लागत के निर्माण कार्यों की स्वीकृति और उनका भूमि पूजन प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा किये जाने से जिले को शिक्षा के क्षेत्र में सौगात मिली है। विधायक जैतपुर श्रीमती मनीषा सिंह ने कहा कि, कोविड संक्रमण के बावजूद भी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शहडोल जिले को इतनी बडी सौगात दी है। इससे छात्रों को शिक्षा ग्रहण करने में सुविधा होगी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि, पहले गांव के छात्र घर से फटटी या बोरी बैठने के लिए लेकर जाते थे और पेड़ों के नीचे बैठकर शिक्षा ग्रहण करते थें। अब सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अमूलचूक परिवर्तन कर अनेक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है जो विकास एवं उत्थान में सहायक सिद्ध होगी।
          इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य, सहायक आयुक्त श्री रणजीत सिंह धुर्वें, श्री सातिका प्रसाद तिवारी, राजेश द्विवेदी, श्री राजेन्द्र तिवारी सहित विभिन्न स्कूलों के प्राचार्यगण, डॉ. वेदनारायण शुक्ला सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित थें। कार्यक्रम का संचालन श्री दिलीप अग्रवाल ने किया गया एवं आभार प्रदर्शन सहायक आयुक्त आदिमजाति कल्याण ने किया।
         जिले के जिन कार्यों का भूमिपूजन किया गया उनमें आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास गोहपारू के नवीन भवन हेतु 331.31 लाख रूपये, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोहपारू में 8 अतिक्ति कक्ष हेतु 142.78 लाख, आदिवासी सीनियर कन्या छात्रावास बुढार के नवीन भवन हेतु 331.31 लाख, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केशवाही में 06 अतिरिक्त कक्ष हेतु 111.35 लाख रूपये, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुढार में 08 अतिरिक्त कक्ष हेतु 142.78 लाख रूपये, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुढार के नवीन भवन हेतु 337.94 लाख रूप्ये, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रघुराज क्रंमाक-01 शहडोल में 08 अतिरिक्त कक्ष हेतु 142.78 लाख रूपये एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रघुराज क्रंमाक-02 शहडोल के नवीन भवन हेतु 337.94 लाख रूपये स्वीकृत किये गए है।

Contact No.

+91-9770185214

Email

cleanarticle@gmail.com

Location

Prem Nagar Indra Bhata, H.no-509, Vidhan Sabha Road, Near Mowa Over Bridge, Raipur, Chattisgarh - 492007