धार्मिक

नवरात्रि का पूजा-पाठ और व्रत बहुत नियमों के साथ किया जाता है
  • October 06, 2021
हिंदू धर्म में शारदीय नवरात्रि को बहुत महत्व दिया जाता है. लोग नवरात्रि भर उपवास रखते हैं और 9 दिन में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा करते हैं.  हिंदी पंचांग के अनुसार शारदीय नवरात्रि आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से प्रारंभ होती है और महानवमी के दिन समाप्त होती है. उसके अगले दिन विजय दशमी या दशहरा का पर्व हर्षोल्लास से मनाया जाता है. कैलेंडर के अनुसार इस साल शारदीय नवरात्रि 7 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है. तृतीया और चतुर्थी तिथि एक साथ पड़ने के कारण इस बार की नवरात्रि 8 दिनों की होगी. नवरात्रि व्रत का समापन 14 अक्टूबर को होगा. 15 अक्टूबर को दशहरा पर्व मनाया जाएगा.  

  • सोलह श्रृंगार का सामान
  • मोर पंख
  • सोने या चांदी का सिक्का
  • कमल पर विराजमान मां की तस्वीर
  • केले का पौधा
इन 9 दिनों में मां दुर्गा के नौ रूप की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. नवरात्रि का पूजा-पाठ और व्रत बहुत नियमों के साथ किया जाता है. ऐसी मान्यता है कि नवरात्र‍ि के दौरान कुछ चीजें घर लाई जाएं तो माता रानी जरूर प्रसन्न होती हैं और भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी करती हैं. आइए जानते हैं कौन सी हैं ये चीजें. 

Contact No.

+91-9770185214

Email

cleanarticle@gmail.com

Location

Prem Nagar Indra Bhata, H.no-509, Vidhan Sabha Road, Near Mowa Over Bridge, Raipur, Chattisgarh - 492007