राज्य

चंदखुरी के माता कौशल्या मंदिर परिसर में आयोजित तीन दिवसीय समारोह के दौरान साफ-सफाई का जिम्मा सम्हाल रहा है रायपुर नगर निगम
  • October 08, 2021
महापौर श्री एजाज़ ढेबर के निर्देश पर सफाई के विशेष दस्ते की लगाई गई ड्यूटी
चंदखुरी पहुंच मार्ग और मंदिर परिसर की साफ-सफाई कर रही है यह टीम

 राजधानी के समीप चन्दखुरी में माता कौशल्या के प्राचीन मंदिर के जीर्णोद्धार उपरांत आज से शुरू हो रहे तीन दिवसीय समारोह के दौरान साफ-सफाई का जिम्मा रायपुर नगर निगम संभाल रहा है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 7 अक्टूबर को इस भव्य मंदिर व राम वन गमन पर्यटन परिपथ के प्रथम चरण का लोकार्पण कर रहे हैं। महापौर श्री एजाज़ ढेबर के निर्देश पर नगर निगम का विशेष सफाई दस्ता यहां आयोजित तीन दिवसीय समारोह के दौरान सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करेगा। नगर निगम आयुक्त श्री प्रभात मलिक ने  इस ऐतिहासिक मंदिर परिसर की सफाई के लिए यहां सहायक स्वास्थ्य अधिकारी तृप्ति पाणिग्रही, सुपरवाइजर सहित 20 सफाई कर्मियों के विशेष अमले को तैनात कर स्वच्छता सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी  है। यह अमला चंदखुरी पहुंच मार्ग एवं मंदिर परिसर की साफ-सफाई का समुचित प्रबन्ध कर रहा है। साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल के पालन के लिए भी श्रद्धालु एवं पर्यटकों को प्रेरित कर रहा है।

Contact No.

+91-9770185214

Email

cleanarticle@gmail.com

Location

Prem Nagar Indra Bhata, H.no-509, Vidhan Sabha Road, Near Mowa Over Bridge, Raipur, Chattisgarh - 492007