राज्य

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना: राज्य गुणवत्ता समीक्षक के लिए 10 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित
  • August 26, 2021
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण द्वारा राज्य गुणवत्ता समीक्षक के लिए आवेदन आमंत्रित की गई है। इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 सितम्बर 2021 तक निर्धारित है। राज्य गुणवत्ता समीक्षक के लिए कोई भी सेवानिवृत्त सिविल इंजीनियर अथवा प्रोफेसर (सिविल इंजीनियरिंग कॉलेज या पॉलीटेक्निक कॉलेज) छत्तीसगढ़ से अथवा पड़ोसी राज्यों के अनुभवी अभ्यर्थी (रोड़ व ब्रिज निर्माण में कन्सट्रशन एवं मेन्टीनेंस का कार्य अथवा समतुल्य योग्यता) वाले निर्धारित तिथि तक आवेदन कर सकते हैं। ऐसे अधिकारी एनआरआईडीए के साथ एनक्यूएम के रूप में सूचिबद्ध हैं, ऐसे अधिकारी जो अन्य राज्य में एसक्यूएम के रूप में सूचिबद्ध हैं तथा 10 सितम्बर 2021 को 70 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले अधिकारी, आवेदन के लिए पात्र नहीं होंगे। अधिक जानकारी के लिए विभागीय वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डाट पीएमजीएसवाय डाट एनआईसी डाट इन पर अवलोकन किया जा सकता है। साथ ही वेबसाइट पर ‘‘डीओ और एसक्यूएम चयन और प्रदर्शन, मूल्यांकन’’ शीर्षक के तहत आनलाइन आवेदन उपलब्ध है।

Contact No.

+91-9770185214

Email

cleanarticle@gmail.com

Location

Prem Nagar Indra Bhata, H.no-509, Vidhan Sabha Road, Near Mowa Over Bridge, Raipur, Chattisgarh - 492007