व्यापार

छत्तीसगढ़ से रामेश्वरम धाम तीर्थ यात्रा के लिए 18 दिसंबर को रवाना होगी स्पेशल ट्रेन
  • October 16, 2021


श्री त्रिपुर तीर्थ यात्रा सेवा समिति द्वारा  लगातार लगभग 14 वर्षों से हर वर्ष शीतकालीन की छुट्टियों के दिसंबर माह में स्पेशल ट्रेन के माध्यम से कोरबा, बिलासपुर ,रायपुर, दुर्ग से होकर रामेश्वरम धाम की तीर्थयात्रा करवाई जाती है ,इसी संदर्भ में इस वर्ष भी 18 दिसंबर से 28 दिसंबर 2021 तक तीर्थ यात्रा का आयोजन रखा गया है, लगभग 2 वर्षों से कोरोना काल को देखते हुए समिति की यात्रा स्थगित थी, श्रद्धालुओं के इच्छा ,पूछ परख ,मांग के अनुसार, उनके प्रभु के प्रति स्मरण, स्नेह ,प्यार आशीर्वाद की लालसा देखते हुए , कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, समिति तीर्थ यात्रा ले जाने की तैयारी प्रारंभ कर दी है,जिसमें रामेश्वरम धाम ज्योतिर्लिंग, श्री तिरुपति बालाजी, श्री मल्लिकार्जुन ज्योर्तिलिंग, श्री मदुरई मीनाक्षी देवी, श्री कन्याकुमारी के दर्शन का सौभाग्य श्रद्धालुओं को प्राप्त होगा , यह तीर्थयात्रा 11 दिन की रहेगी, जिसमें श्रद्धालुओं के पास स्लीपर व एसी में यात्रा करने के  विकल्प रहेंगे ,जिसमें स्लीपर की सहयोग राशि ₹14500 व 3ac की सहयोग राशि ₹21500 रखी गई है, जिसमें श्रद्धालुओं को 11 टिकट एकत्रित करने पर एक टिकट फ्री का लाभ समिति द्वारा दिया जावेगा, समिति द्वारा श्रद्धालु की सुविधा को देखते ,रेलवे से 22 कोच की स्पेशल ट्रेन बुक करवाई जाती है, इसमें 17- स्लीपर, 2 -  3ऐसी, 1 -पैंट्रीकार, 2- एसएलआर की सुविधा रहती है, जिसमें लगभग 1352 तीर्थयात्री सफर करते हैं, उनकी सुविधा के लिए 28 रसोइयों की टीम ,63 वेटर, 44 कोच मैनेजर तीर्थ यात्रियों की सेवा के लिए हमेशा उपलब्ध रहते हैं, श्रद्धालुओं के लिए सर्व सुविधा युक्तयात्रा  करवाने का भरपूर प्रयास का बीड़ा उठाते हुए है,श्रद्धालुओं को पूर्ण सुविधा प्रदान की जाती है जिससे श्रद्धालु गण को ट्रेन बदलने की समस्या से छुटकारा मिल जाता है, स्पेशल ट्रेन ही पूरे धार्मिक स्थल का दर्शन करवा वापस उनके गंतव्य स्थल पर छोड़ती है, स्पेशल ट्रेन में कोई बाहरी यात्री सवार नहीं होते, स्पेशल ट्रेन श्रद्धालु गण के लिए ही बनी रहती है, श्रद्धालुगण का लगेज ट्रेन पर ही रहती है ,उन्हें समान ट्रेन से बार-बार उतारना चढ़ाना नहीं रहता, खाली हाथ दर्शन को श्रद्धालुगण जाते हैं ,दक्षिण भारत में भी श्रद्धालुओं को मनचाहा घर जैसा उत्तम स्वादिष्ट, लाजवाब भोजन नाश्ते चाय की व्यवस्था प्रसाद के रूप में करवाई जाती है , अनुभवी मैनेजर/ गाइड पूरे यात्रा में श्रद्धालुओं के साथ रहते है , श्रद्धालुगण के रेलवे स्टेशन के बाहर निकलते ही टू बाय टू की लग्जरी बस की सुविधा रहती है ,जो श्रद्धालु गण को मंदिर धर्मशाला तक ले जाने का कार्य करती है, जो भी श्रद्धालगण अपनी तीर्थ यात्रा करने की इच्छा रखते है तो कृपया  www.tripuryatra.com से जल्द से जल्द अपनी बुकिंग करवा ले,स्पेशल ट्रेन होने के कारण टिकट जल्द खत्म हो जाती है , अधिक जानकारी के लिए कॉल भी कर सकते है 7354411411, त्रिपुर यात्रा छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध,विश्वसनीय समिति है ,समिति को सबसे कम राशि पर सर्व सुविधा युक्त यात्रा कराने में महारत हासिल है , श्रद्धालुओं की पहली पसंद बनी हुई है, माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा सम्मानित समिति है, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह जी द्वारा भी आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है, 2007 से पूरे भारतवर्ष में अपनी सेवाएं श्रद्धालु गण को देते आ रही है ,जिसमें छत्तीसगढ़ के साथ-साथ अन्य राज्य बिहार ,महाराष्ट्र, झारखंड, मध्य प्रदेश, दिल्ली, उड़ीसा भी शामिल है,  समिति का भरपूर प्रयास रहता है कि श्रद्धालुओं को धर्म ,आस्था से जोड़ प्रभु के शरण में ले जावे ,और मानव के आत्मा को  परमात्मा से जोड़ने कर जीवन सफल करते हुए मोक्ष की प्राप्ति की ओर अग्रसर करें, कोरोनावायरस वैश्विक महामारी के चलते संपूर्ण भारत वर्ष के श्रद्धालु गण लंबे समय से तीर्थ यात्रा नहीं कर सके है ,ईश्वर के दर्शन से वंचित हो चुके हैं, जिससे उनके जीवन यापन में समस्याओं का अंबार बना हुआ  है, मन की शांति खत्म हो चुकी है, घर में कलेश की स्थिति निर्मित रहती है, व्यापार की उन्नति पूर्ण रूप से थमा हुआ है, और कुछ व्यापार तो समाप्त होने के कगार पर आ चुकी है, मानव जीवन ईश्वर का दिया हुआ, एक अनमोल उपहार है, परंतु मानव अपने जीवन को मोह माया से मुक्त नहीं कर पा रहा है , जब तक मनुष्य की आत्मा पूर्ण रूप से परमात्मा से जुड़ कर ईश्वर के शरण में नहीं रहेगी, मनुष्य अपने जीवन को सफल कर मोक्ष प्राप्त नहीं कर  सकता,

Contact No.

+91-9770185214

Email

cleanarticle@gmail.com

Location

Prem Nagar Indra Bhata, H.no-509, Vidhan Sabha Road, Near Mowa Over Bridge, Raipur, Chattisgarh - 492007