शिक्षा और स्वास्थ्य

न्यू होराईजन डेन्टल कालेज एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट,सकरी,बिलासपुर,
  • October 17, 2021
न्यू होराईजन डेन्टल कालेज एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट, बिलासपुर एक ऐसा नाम जहां दंत चिकित्सा की पढ़ाई उच्चकोटि की होती है वहां आयुष मेडिकल यूनिवर्सिटी, रायपुर द्वारा इस वर्ष के पोस्ट ग्रेजुएट (एम.डी.एस.) की परीक्षा में विभिन्न विभागों से प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कर छात्र/छात्राओं ने कालेज का नाम रोशन किया साथ ही बिलासपुर शहर को भी गौरवान्वित किया है। यूनिवर्सिटी द्वारा दी गई मेरिट लिस्ट के अनुसार डा. अंकिता चन्द्रा ने प्रथम स्थान तथा डा. जावेरिया खान ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

विभिन्न विभागों से बनाई गई मेरिट लिस्ट के अनुसार कांसरवेटि डेनट्रिसटी (रूटकेनाल विशेषज्ञ) विभाग में डां. प्रियनकिता कर यूनिवर्सिटी में प्रथम, डां. शिवानी देशपांडे, द्वितीय और डां. मंजुला मोइत्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, पिडोडोन्टिकस (बच्चो के दांतो के विशेषज्ञ) में डॉ. अंकिता चन्द्रा ने यूनिवर्सिटी में प्रथम, डॉ. शैलीन विलियन और डॉ. अनिमेश दास ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, पेरियोडोन्टि (मसूडो के विशेषज्ञ) विभाग से डां. जावेरिया खान ने यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान प्राप्त किया, आथोडोन्टिक्स (तेढ़े-मेढ़े दातो के विशेषज्ञ) विभाग से डां. रिमति प्रिया ने यूनिवर्सिटी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया, इसी प्रकार प्रोस्थोडोन्टिक्स (क्रीतिम दातो के विशेषज्ञ) विभाग से डां. मेघा नशिने ने प्रथम और डां. अनुकृति चन्द्रा ने द्वितीय, डॉ. राजलक्ष्मी अग्रवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त कर हेड ऑफ द डिपार्टमेंट, शिक्षकगण और माता-पिता का नाम रोशन किया।

कालेज प्रशासन के प्रमुख श्री अशोक अग्रवाल, एक्टिंग चेयरमेन डा. राजकुमार खेत्रपाल ने विद्यार्थीओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये एक विशेष संदेश में कहा कि रिजल्ट बताता है कि न्यू होराईजन डेन्टल कालेज एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट, बिलासपुर, छत्तीसगढ़ के समस्त डेन्टल कॉलेजो में एक सर्वोत्तम डेन्टल कॉलेज है।

स्टूडेन्ट के उज्जवल भविष्य की कामना करते है कालेज के डीन डॉ. राना के वर्गीस ने पोस्ट ग्रेजुयेट स्टूडेंट की इस सफलता पर उन्हें बधाई दी एवं भविष्य में इंस्टीट्यूट से किसी भी प्रकार का मार्गदर्शन देने का आश्वासन दिया।

Contact No.

+91-9770185214

Email

cleanarticle@gmail.com

Location

Prem Nagar Indra Bhata, H.no-509, Vidhan Sabha Road, Near Mowa Over Bridge, Raipur, Chattisgarh - 492007