मनोरंजन

अबूझमाड़ हस्तशिल्प महोत्सव-2021 का शुभारंभ छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री चंदन कश्यप ने किया शुभारंभ
  • November 15, 2021
जिला प्रशासन एवं पंखुड़ी सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में 14 नवम्बर से 21 नवम्बर तक अबूझमाड़ हस्तशिल्प महोत्सव 2021 का आयोजन बांस शिल्प केन्द्र कलेक्टोरेट रोड, नारायणपुर में किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ आज छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं विधायक नारायणपुर श्री चंदन कश्यप ने किया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य विभिन्न प्रांतों के शिल्पियों एवं कलाकरों को अपनी कला का प्रदर्शन करने एवं प्रदेश और अबूझमाड़ की कलाओं को देखने और समझने का अवसर प्रदान करना है। अबूझमाड़ क्षेत्र की कलाकृतियां न केवल प्रदेश में बल्कि देश-विदेश में भी प्रसिद्ध है। अबूझमाड़ हस्तशिल्प महोत्सव के दौरान प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी। जिसमें आज इस महोत्सव का शुभारंभ किया गया वहीं 15 नवम्बर को बांस शिल्पकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, , 16 नवम्बर को कवि सम्मेलन, 17 नवम्बर को नारायणपुर सांस्कृतिक समूह द्वारा लाईव आर्केस्ट्रा, 18 नवम्बर को चित्रकला प्रतियोगिता, 19 नवम्बर को प्रियदर्शिनी महोत्सव (इंदिरा गांधी) के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर, 20 नवम्बर को ओपन स्टेज और 21 नवम्बर को जगदलपुर आर्केस्ट्रा की प्रस्तुति एवं पुरस्कार वितरण किया जायेगा। इस महोत्सव में बस्तर आर्ट, बेलमेटल ज्वेलरी, माटीकला, लौह शिल्प, बांस शिल्प, हैण्डलुम एवं हैंडीक्राफ्ट, काटन ड्रेस, ड्राईफ्लावर, चेदरी साड़ी, बेलमेटल, टेराकोटा, डिजाईनर ज्वेलरी, जरदोजी वर्क, चिकन वर्क, वूडन आर्ट, जयपुरी लाख, बैंगल होम डेकोर, साउथ पर्ल, कारपेट, कश्मीरी शाल, सहारनपुर फर्नीचर, बम्बू फर्नीचर, सिल्क मटेरियल, कोसा साड़ी, फलकारी आदि के स्टॉल लगाये जायेंगे।

Contact No.

+91-9770185214

Email

cleanarticle@gmail.com

Location

Prem Nagar Indra Bhata, H.no-509, Vidhan Sabha Road, Near Mowa Over Bridge, Raipur, Chattisgarh - 492007