राज्य

नगरीय प्रशासन मंत्री ने जनदर्शन में सुनी लोगों की समस्याएं सामुदायिक भवन, आवास, पेंशन, सड़क के लिए दिये आवेदन
  • November 17, 2021
नगरीय-प्रशासन, विकास तथा श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने आज अपने शासकीय आवास पर जनदर्शन में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्र से आये जनप्रतिनिधियों एवं आमजनों से क्षेत्रीय विकास एवं निर्माण कार्यों की प्रगति सहित लोगों की समस्याओं को जाना। डॉ. डहरिया ने लोगों द्वारा अपनी समस्याओं और मांग के संबंध दिए गए आवेदना का हर संभव निदान करने के लिए उन्हें आश्वस्त किया। नगरीय प्रशासन मंत्री से भेंट के दौरान लोगों ने मुख्य रूप से सामुदायिक भवन, आवास, सड़क, स्कूल, अस्पताल के लिए आवेदन दिये।

जनदर्शन में जांजगीर चांपा जिले के कसडोल ब्लॉक के राजादेवरी ग्राम की रानी रूकमणि देवी शाह और श्री संतराम बरिहा ने नगरीय प्रशासन मंत्री से भेंट के दौरान राजादेवरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की स्थायी नियुक्ति, हायर सेकेण्ड्री स्कूल की मांग की। उन्होंने वहां के थाना में पर्याप्त स्टॉफ की भी मांग की। आरंग के धीवर समाज के अध्यक्ष श्री तेजराम जलक्षत्री ने समाज की तरफ से मंत्री डॉ. डहरिया को अभिनंदन पत्र प्रस्तुत किया और क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत कराया। नगर पंचायत बलौदा की अध्यक्ष ललिता पाटले ने सामुदायिक भवन तथा छुरा के सतनामी समाज के प्रतिनिधि मंडल ने नगर पंचायत छुरा में अम्बेडकर भवन के लिए आवेदन दिया। सिंधी पंचायत नवापारा रायपुर के सिंधी समाज के प्रतिनिधियों ने सामाजिक भवन के लिए आवेदन पेश किया। नगरीय प्रशासन मंत्री को अन्य क्षेत्रों के प्रतिनिधियों ने भी अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए आवेदन दिए। मंत्री डॉ. डहरिया ने सभी कोे उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए आश्वास्त किया।

Contact No.

+91-9770185214

Email

cleanarticle@gmail.com

Location

Prem Nagar Indra Bhata, H.no-509, Vidhan Sabha Road, Near Mowa Over Bridge, Raipur, Chattisgarh - 492007