खेल

खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अवसर प्रदान करने सरकार प्रतिबद्ध: डॉ. डहरिया
  • November 18, 2021
  • सरगुजा बना राज्य स्तरीय शालेय प्रतियोगिता का ओवर आल चैम्पियन
  • चार दिवसीय शालेय प्रतियोगिता का रंगारंग समापन
21वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा स्पर्धा में सरगुजा जोन उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ओवर आल चौम्पियन बना। छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम और सरगुजा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के मुख्य आतिथ्य तथा खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत की अध्यक्षता में अम्बिकापुर स्थित शासकीय बहुउद्देश्यीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के क्रीडांगन में आयोजित चार दिवसीय राज्य स्तरीय शालेय प्रतियोगिता के समापन समारोह में विजेता जोन के खिलाड़ियों को चैम्पियन शील्ड प्रदान किया गया। इसके साथ ही उत्कृष्ट अनुशासन के लिए रायपुर संभाग को पुरस्कृत किया गया। 14 नवम्बर से 17 नवम्बर तक आयोजित चार दिवसीय राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता में सरगुजा, बस्तर, रायपुर, दुर्ग एवं बिलासपुर संभाग के 620 खिलाड़ियों ने 5 खेल विधाओं में हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि डॉ. डहरिया के द्वारा ध्वज अवतरण कर खेल समापन की विधिवत घोषणा की गई। समापन समारोह में स्कूली छात्राओं के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. डहरिया ने प्रदेश भर से आए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर अवसर प्रदान करने हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। खिलाड़ियों को अवसर प्रदान करने से छत्तीसगढ़ का नाम खेल जगत में रोशन हो सकेगा। उन्होंने कहा कि जीवन में खेल भावना का विकास एवं विस्तार हो ताकि हमारी युवा पीढ़ी स्वस्थ मानसिकता के साथ विभिन्न गतिविधियों को नया आयाम दे सकें। इस प्रकार के आयोजन से समाज में एक स्वस्थ संदेश जाएगा तथा भविष्य में हमारे प्रदेश से भी उच्च कोटि के खिलाड़ी तैयार होंगे। डॉ. डहरिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। इन प्रतिभाओं को निखारने के लिए सरकार संसाधन एवं सुविधाएं प्रदान कर रही है। इस दिशा में राज्य सरकार स्टेडियम, खेल मैदान का निर्माण तथा खेल सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित कर रही है। साथ ही स्कूली स्तर पर खेल को बढ़ावा देने के लिए खेल गढ़िया जैसी योजना के माध्यम से स्कूलों में खेल सामग्री उपलब्ध करा रही है। छत्तीसगढ़ सरकार ने विभिन्न खेल अकादमी की भी स्थापना की है ताकि उच्च स्तरीय खेलों का आयोजन हो सके।

समारोह की अध्यक्षता कर रहे खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत ने सफल आयोजन की बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में चहुंमुखी विकास कर रहा है। चार दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपने हुनर और जज्बा को दिखाया है। इस प्रकार के आयोजन में अन्य संभाग के खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखने का मौका मिलता है जो गौरव का विषय है।

ये रहे विजेता- मिनी गोल्फ, वुडबॉल और फुटबॉली 19 वर्ष बालक एवं बालिका में सरगुजा संभाग, हॉकी 19 वर्ष बालक एवं बालिका में दुर्ग संभाग तथा टेनिस बॉल क्रिकेट 17 वर्ष बालक एवं बालिका में बस्तर संभाग प्रथम स्थान पर रहे। मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति पर खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत के द्वारा कस्तुरबा गांधी शासकीय कन्या आवासीय विद्यालय एवं उर्सुलाइन विद्यालय के छात्राओं को 5-5 हजार रुपए पुरस्कार दिया गया।

खिलाड़ियों ने किया मार्चपास्ट- इस अवसर पर खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत को पांचों जोन के छात्र खिलाड़ियों ने मार्चपास्ट कर सलामी दी। मार्चपास्ट का नेतृत्व कमांडर श्री विकास सिंह के द्वारा किया गया। सबसे पहले क्रम में पीले गणवेश में मेजबान सरगुजा जोन, दूसरे क्रम में गुलाबी गणवेश में बस्तर जोन, तृतीय क्रम में नीले गणवेश में बिलासपुर जोन, चतुर्थ क्रम में गहरे नीले गणवेश में दुर्ग जोन तथा अंतिम क्रम में आसमानी नीला गणवेश में रायपुर जोन के खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट किया।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री गुरप्रीत सिंह बाबरा, छत्तीसगढ़ आदिवासी स्वास्थ्य परंपरा तथा वनौषधि पादप विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री बालकृष्ण पाठक, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह, जिला पंचायत सदस्य श्री राकेश गुप्ता, पार्षद श्री दीपक मिश्रा, अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य श्री अमित टोप्पो, प्रभारी कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह, पुलिस अधीक्षक श्री अमित तुकाराम कांबले सहित स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में छात्र खिलाड़ी उपस्थित थे।

Contact No.

+91-9770185214

Email

cleanarticle@gmail.com

Location

Prem Nagar Indra Bhata, H.no-509, Vidhan Sabha Road, Near Mowa Over Bridge, Raipur, Chattisgarh - 492007