राष्ट्रीय

स्वच्छता रैंकिंग में छत्तीसगढ़ और रायपुर का शानदार प्रदर्शन
  • November 21, 2021
  • राष्ट्रपति ने स्वच्छ अमृत महोत्सव में किया छत्तीसगढ़ का सम्मान, मुख्यमंत्री, नगरीय प्रशासन मंत्री, महापौर हुए सम्मानित
  •  छत्तीसगढ़ स्वच्छतम राज्य बना
  •  रायपुर जिला देशभर में 5वें स्थान पर
  •  रायपुर को मिला सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज में देश में चौथा स्थान
  •  रायपुर को सभी श्रेणियों में मिला अवार्ड, फास्टेस्ट मूवर कैपिटल, थ्री स्टार रेटिंग व सेल्फ सस्टेनेबल बिग सिटी अवार्ड से रायपुर सम्मानित
  •  महापौर श्री एजाज़ ढेबर ने प्रदेश सहित रायपुर के नागरिकों को दी बधाई

 देश की स्वच्छता रैंकिंग में छत्तीसगढ़ राज्य को देश के स्वच्छतम राज्य के रूप में शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है। वहीं राजधानी रायपुर को ‘फास्टेस्ट मूवर कैपिटल’ सहित तीन अवार्ड से नवाजा गया है। स्वच्छ भारत मिशन के प्रतिष्ठित सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रायपुर को 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में चौथा स्थान प्राप्त हुआ है। रायपुर ने स्वच्छता रैंकिंग में पिछले 62वें स्थान से उंची छलांग लगाकर इस वर्ष छठा स्थान प्राप्त किया है। रायपुर जिले को इस प्रतिष्ठा पूर्ण स्वच्छता रैंकिंग में देश में 5वां स्थान प्राप्त हुआ है। गार्बेज फ्री सिटी स्टार रैंकिंग में लगातार बेहतर प्रदर्शन करते हुए 3 स्टार रेंटिंग के साथ ही रायपुर को ओडीएफ- प्लस प्लस सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है। 

    नई दिल्ली में आज आयोजित स्वच्छ अमृत महोत्सव के भव्य समारोह में राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद के हांथों मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने यह सम्मान ग्रहण किया है। रायपुर के महापौर श्री एजाज़ ढेबर सहित देश के नगरीय निकायों के पदाधिकारी इस समारोह में शामिल रहे। महापौर श्री एजाज़ ढेबर ने इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सभी नागरिकों, जन प्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों को इसका श्रेय देते हुए बधाई दी है। 

 नई दिल्ली में आयोजित स्वच्छ अमृत महोत्सव में आज स्वच्छतम शहरों की रैंकिंग की घोषणा की गई एवं सर्वाेत्कृष्ट स्वच्छता मापदण्डों का पालन कर सफाई के क्षेत्र में शानदार कार्य करने वाले राज्यों, जिलों एवं नगरीय निकायों को सम्मानित किया गया। छत्तीसगढ़ राज्य को स्वच्छतम राज्य के रूप में देश में प्रथम स्थान एवं रायपुर जिले को 5वां स्थान प्राप्त हुआ है। राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद से मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने यह सम्मान प्राप्त किया। महापौर श्री एजाज़ ढेबर, रायपुर कलेक्टर श्री सौरभ कुमार, रायपुर नगर पालिक निगम आयुक्त श्री प्रभात मलिक इस दौरान समारोह में सम्मिलित रहे। 

 इस समारोह में रायपुर को सभी श्रेणियों में 3 अवार्ड प्राप्त हुए हैं। फास्टेस्ट मूवर कैपिटल के तौर पर सम्मानित होने के साथ ही बेस्ट सस्टेनेबल बिग सिटी एवं जी.एफ.सी. की 3 स्टार रेटिंग रायपुर को प्राप्त हुई है। स्वच्छता को लेकर हर वर्ष होने वाली इस प्रतिष्ठापूर्ण रैंकिंग में लगातार तीन वर्षों से रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। स्वच्छता रैंकिंग में शानदार प्रदर्शन करते हुए रायपुर नगर निगम ने इस बार सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज में चौथा एवं स्वच्छता रैंकिंग में छठा स्थान प्राप्त किया। दस लाख से अधिक आबादी वाले शहरों के प्रतिष्ठा पूर्ण स्पर्धा में यह रैंकिंग रायपुर को प्राप्त हुआ है। 

स्वच्छता को रोजगार से जोड़कर नवाचारों के साथ बेहतर प्रबंधन के  अभिनव मॉडल से आम लोगों को जोड़ने के कारण रायपुर सहित छत्तीसगढ़ की पूरे देश में अलग पहचान बनी है और इन प्रयासों को पूरे देश में सराहा जा रहा है। समारोह में इस वर्ष छत्तीसगढ़ के सर्वाधिक 61 निकायों को स्वच्छता के बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया है।

Contact No.

+91-9770185214

Email

cleanarticle@gmail.com

Location

Prem Nagar Indra Bhata, H.no-509, Vidhan Sabha Road, Near Mowa Over Bridge, Raipur, Chattisgarh - 492007