राज्य

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने किया ‘भारत के प्रधानमंत्री’ किताब का विमोचन
  • November 21, 2021

  • वरिष्ठ पत्रकार श्री रशीद किदवई ने लिखी है किताब
  • भारत की आजादी के बाद से अब तक के प्रधानमंत्रियों का जिक्र

भारत के जितने भी प्रधानमंत्री हुए उनके बारे में आम लोग उतना ही जानते हैं, जितना मीडिया या अन्य माध्यमों से जानकारी मिलती है, लेकिन पत्रकार इन प्रधानमंत्रियों के नजदीक होते हैं, ऐसे में वह जानकारी भी उनके पास होती है, जो आमतौर पर सामने नहीं आ पाती। ऐसे में किसी पत्रकार द्वारा प्रधानमंत्रियों के संदर्भ में लिखी गई किताब में कुछ नया जानने को मिलेगा। उक्त बातें मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज शाम राजधानी के एक निजी होटल में आयोजित ‘भारत के प्रधानमंत्री’ देश-दशा-दिशा शीर्षक पर आधारित किताब के विमोचन अवसर पर कहीं। यह किताब वरिष्ठ पत्रकार श्री रशीद किदवई ने लिखी हैं। इस मौके पर श्री रशीद किदवई के साथ ही पत्रकार श्री निर्मल पाठक और सुश्री प्रिया सहगल मौजूद थीं।

विमोचन समारोह में मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि, भारत में अब तक विभिन्न विभूतियों ने प्रधानमंत्री रहते जो भी निर्णय लिए, उनका प्रभाव देश के भविष्य पर पड़ा है। देश के हर प्रधानमंत्री के पास अपने रचनात्मक, सकारात्मक विचार थे, परिकल्पाएं थीं, जो भी देश के इस सर्वाेच्च पद पर आसीन रहा है, उन्होंने कोई न कोई सीख दी है। देश के निर्माण में प्रधानमंत्रियों का संघर्ष, निर्णय और त्याग अहम रहा है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने अपने उद्बोधन में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु, श्री गुलजारी लाल नंदा, श्री लाल बहादुर शास्त्री, श्री चंद्रशेखर तथा श्री चौधरी चरण सिंह के व्यक्तित्व और कृतित्व का विशेष रूप से उल्लेख किया। साथ ही नयी पीढ़ी से अपील करते हुए कहा कि इतिहास से सीख लेते हुए मजबूत इरादे के साथ देश को आगे बढ़ाने में योगदान दें।
 
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने उम्मीद जताई कि किदवई जी की किताब में प्रथम से लेकर अब तक के सभी प्रधानमंत्रियों के व्यक्तित्व और कृतित्व पर समीक्षात्मक दृष्टि के साथ सरल शब्दों में उल्लेख किया गया है, जो पाठकों के लिए उपयोगी होगी। बतौर लेखक रशीद किदवई ने किताब के माध्यम से अपनी लेखनी में इन सभी प्रधानमंत्रियों को बड़े सलीके और निष्पक्ष भाव से देखा है।

Contact No.

+91-9770185214

Email

cleanarticle@gmail.com

Location

Prem Nagar Indra Bhata, H.no-509, Vidhan Sabha Road, Near Mowa Over Bridge, Raipur, Chattisgarh - 492007