राज्य

हाईब्रीड नेशनल लोक अदालत हुआ आयोजन : विभिन्न प्रकरणों पर हुई सुनवाई
  • December 13, 2021

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के दिशानिर्देशन में 11 दिसम्बर 2021 को जिला एवं सत्र न्यायालय सूरजपुर, कुटुम्ब न्यायालय सूरजपुर, तालुका न्यायालय प्रतापपुर, किशोर न्याय बोर्ड एवं राजस्व न्यायालयों में हाईब्रीड नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री हेमंत सराफ, न्यायाधीशगण एवं अधिवक्तागण द्वारा द्वीप प्रज्वलन कर किया गया। आज के हाईब्रीड नेशनल लोक अदालत न्यायालय मे लंबित राजीनामा योग्य अपराधिक प्रकरण, व्यवहार वाद, मोटर दुर्घटना दावा, परिवारिक विवाद, जिला न्यायालय में लंबित राजस्व प्रकरणों एवं बैंक ऋण, विद्युत, जल के बकाया देयकों का प्रीलिटिगेशन, तथा धारा 188 भा.द.वि., आपदा प्रबंधन अधिनियम, एवं यातायात के सामान्य मामलों को नेशनल लोक अदालत में रखा गया। 11 दिसम्बर के हाईब्रीड नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण हेतु जिला एवं सत्र न्यायालय में-14 तथा राजस्व न्यायालय में 17 खण्डपीठ गठित किये गये थे। नेशनल लोक अदालत में समस्त न्यायालयों से 889 लंबित प्रकरण एवं 2866 प्रीलिटिगेषन प्रकरण तथा राजस्व न्यायालय में 644 प्रकरण विचारार्थ में रखे गये थे। उक्त प्रकरणांे में से 1026 प्रकरणों का पक्षकारों के आपसी समझौते के आधार पर सफलता पूर्वक निराकरण कर कुल 13020138 रूपये का जिला न्यायालय सूरजपुर द्वारा अवार्ड पारित किया गया। जिसमें 1026 प्रकरणों से संबंधित व्यक्ति लाभान्वित हुये। उक्त आयोजन में पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना अंतर्गत पीड़ित पक्षों को कुल 4650000 रूपये का चेक भी प्रदान किया गया।

Contact No.

+91-9770185214

Email

cleanarticle@gmail.com

Location

Prem Nagar Indra Bhata, H.no-509, Vidhan Sabha Road, Near Mowa Over Bridge, Raipur, Chattisgarh - 492007