राष्ट्रीय

केंद्रीय पर्यावरण राज्य मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे ने एसईसीएल में ली समीक्षा बैठक
  • April 21, 2022

केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय राज्य मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे ने अपने छत्तीसगढ़ प्रवास के तीसरे दिन आज एसईसीएल में समीक्षा बैठक ली इसमें मुख्यतः पर्यावरण से जुड़े बिन्दुओ पर चर्चा की गई तथा आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक में एसईसीएल शीर्ष प्रबंधन के साथ-साथ क्षेत्रीय कार्यालय वन एवं जलवायु मंत्रालय रायपुर के वरीय अधिकारी, वरीय वन अधिकारी राज्य सरकार तथा एनटीपीसी के वरीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक इंदिरा विहार स्थित बिलासपुर भवन में सम्पन्न हुई।
इसके पूर्व एसईसीएल आगमन पर सीएमडी डा. प्रेम सागर मिश्रा ने माननीय राज्य मंत्री का पुष्पगुच्छ, शॉल एवं श्रीफल तथा पुस्तक से आत्मीय स्वागत किया। राज्य शासन की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। एसईसीएल की ओर से निदेश तकनीकी संचालन श्री मनोज कुमार प्रसाद भी उपस्थित थे। माननीय मंत्री जी द्वारा आहूत समीक्षा बैठक में एसईसीएल पर्यावरण विभाग द्वारा पावर पांइट प्रेजेंटेशन के द्वारा प्रस्तुती दी गई। इसमें वन भूमि तथा वन भूमि के प्रकरणों की जानकारी, पौधरोपण, ओवरबर्डेन डमप को हरित क्षेत्र के रूप में विकसित करना, बॉयोलॉजिकल रिक्लेमेशन, इको टुरिज्म साईट यथा अन्नय वाटिका, केनापारा मत्स्य पालन सह पर्यटन केन्द्र, धूल शमन के लिये किये जा रहे उपाय, ग्रीन टेक्नोलॉजी का माईनिंग में उपयोग आदि बिन्दु शामिल थे। एसईसीएल प्रबंधन द्वारा सीएसआर के जरिये सामाजिक विकास के किये जा रहे कार्यो की भी संक्षिप्त जानकारी दी गई।
बैठक उपरांत माननीय राज्य मंत्री ने मीडिया के साथियों से भी वार्ता की।

Contact No.

+91-9770185214

Email

cleanarticle@gmail.com

Location

Prem Nagar Indra Bhata, H.no-509, Vidhan Sabha Road, Near Mowa Over Bridge, Raipur, Chattisgarh - 492007