आईपीएल में आज शाम मुंबई इंडियंस का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से। रविवार को खेले गए डबल हेडर मुकाबले में चेन्नै ने दिल्ली को हराया। वहीं हैदराबाद को मिली आरसीबी के हाथों हार।
आज मुंबई के सामने कोलकाता की चुनौती
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के 56वें मैच में मुंबई इंडियंस का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा।15वें सीजन में दोनों के बीच खेले गए आखिरी मुकाबले में केकेआर ने मुंबई को 5 विकेट से हराया था। इस मैच में पैट कमिंस ने 15 गेंदो पर खेली 56 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। लेकिन अब कोलकाता को पिछले मैच में मिली हार के बाद उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की राह मुश्किल हो गई है। वहीं मुंबई लगातार दो मैच जीतकर अब दूसरी टीमों का समीकरण खराब करने को तैयार है।
आरसीबी ने लिया हैदराबाद से बदला
इस आईपीएल सीजन में पिछली बार जब हैदराबाद और आरसीबी आमने सामने आए थे तब आरसीबी को हैदराबाद ने 68 रनों पर ऑलआउट कर दिया था। अब रविवार को खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने हैदराबाद ले बदला लेते हुए उसे 67 रनों से मात दे दी। इस मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 192 बनाए। जवाब में खेलने उतरी हैदराबाद की टीम 20वें ओवर में 125 रन पर ही ऑलआउट हो गई। इस मैच में आरसीबी के खिलाड़ी वनिंदु हसरंगा ने पांच विकेट झटके अपने नाम किए। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
चेन्नै ने दिल्ली कैपिटल्स को दी मात
आईपीएल 2022 के 55वें मुकाबले में चेन्नै सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 91 रन से हरा दिया। टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स ने पहले गेंदबाजी चुनी जिसके बाद चेन्नै ने दिल्ली के सामने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 208 रन बनाए। जवाब में दिल्ली की टीम 17.4 ओवर में 117 रन पर ही ऑल आउट हो गई। डेवोन कॉनवे के बेहतरीन 87 रन की पारी खेली। इसके अलावा महेंद्र सिंह धोनी ने भी आठ गेंदों पर 21 रन की नाबाद तूफानी पारी खेली।