व्यापार

पितृपक्ष पर पिंड दान एवं तर्पण करने गया जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए चलेंगीं 7 स्पेशल ट्रेन, नोट कर लें तारीख
  • August 26, 2022
पितृपक्ष पर पिंड दान एवं तर्पण करने गया जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेल 7 स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगी। ये 7 स्पेशल ट्रेनें बिहार और भोपाल के बीच चलेंगी। रानी कमलापति से गया के बीच स्पेशल ट्रेन चलेगी। 9, 14, 19, 24, 17 और 22 सितंबर को स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। लंबी वेटिंग को देखते हुए रेल मंडल ने ये निर्णय लिया है। 9 सितंबर को पहली ट्रेन गया के लिए रवाना होगी। चार ट्रिप जाने और तीन ट्रिप वापस लौटने के लिए होगी।

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेनें
विदिशा, गंजबासौदा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, डेहरी-ऑन-सोन एवं अनुग्रह नारायण रोड स्टेशनों पर रुकेगी।

ऐसी रहेगी कोच कंपोजीशन
ट्रेन में दो वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, एक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, आठ शयनयान श्रेणी, चार सामान्य श्रेणी, एक जनरेटर कार एवं एक एसएलआरडी सहित कुल 17 (एलएचबी) कोच रहेंगे।

ये ट्रेनें चलेगी
गाड़ी संख्या 01659 रानी कमलापति-गया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन 9, 14, 19 और 24 सितंबर को रानी कमलापति स्टेशन से दोपहर 1.20 बजे रवाना होगी। इसके बाद यह ट्रेन दोपहर 2.15 बजे विदिशा, दोपहर 2.40 बजे गंजबासौदा, दोपहर 3.50 बजे बीना होते हुए अगले दिन सुबह 8.30 बजे गया स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 01660 गया-रानी कमलापति पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन 12, 17 और 22 सितंबर को गया स्टेशन से दोपहर 2.15 बजे रवाना होगी। यह अगले दिन सुबह 7.05 बजे बीना स्टेशन पहुंचेंगी। इसके बाद सुबह 7.38 बजे गंजबासौदा, सुबह 8.10 बजे विदिशा और सुबह 10.25 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।

Contact No.

+91-9770185214

Email

cleanarticle@gmail.com

Location

Prem Nagar Indra Bhata, H.no-509, Vidhan Sabha Road, Near Mowa Over Bridge, Raipur, Chattisgarh - 492007