मनोरंजन

पुष्पक विमान से जुड़ा था यह आसान सवाल, सुनते ही कंटेस्टेंट की सिट्टी-पिट्टी गुम
  • August 26, 2022

अगर आपका जनरल नॉलेज काफी अच्छा तो क्विज रियलिटी शो केबीसी में जाकर आप भी लाखों-करोड़ों प्राइज मनी जीत सकते हैं लेकिन उससे पहले खुद का नॉलेज टेस्ट करिए और दीजिए बिग बी के इस आसान से सवाल का जवाब...

कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati 14) शो में कई ऐसे कंटेस्टेंट आ रहे हैं, जो आसान से आसान सवाल का जवाब भी नहीं दे पा रहे हैं। ऐसा ही एक बार फिर हुआ केबीसी के सेट पर, जब गुजरात के रहने वाले डॉक्टर विजय गुप्ता हॉट सीट पर पहुंचे। सेट पर पहुंचते ही सबसे पहले उन्होंने अपनी शर्ट उतारकर धमाकेदार एंट्री ली लेकिन धन के देवता कुबेर और रावण से जुड़े एक आसान से सवाल का जवाब नहींदे सके और 40 हजार के सवाल पर ही उनकी सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई। जिसका भी जनरल नॉलेज अच्छा है, उसने शो देखकर यही कहा, काश मैं वहां होता तो ऐसे सवाल का जवाब चुटकियों में दे देता। अगर आपको भी लगता है कि आपका GK मजबूत है तो इस आसान से सवाल का जवाब देकर खुद ही चेक कर लीजिए...


सवाल- हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार रावण ने पुष्पक विमान किससे जबरन हथियाया था?
A. इंद्र
B. कुबेर
C. जटायु
D. माया

सही जवाब- B. कुबेर

सवाल का जवाब ही नहीं दे पाए विजय गुप्ता
विजय गुप्ता ने जब खेल की शुरुआत की तो जबरदस्त तरीके से की लेकिन जब उनके सामने 40 हजार रुपए के लिए यह सवाल आया तो वह अटक गए। इधर-उधर देखने लगे. काफी सोच-विचार के बाद आखिरकार उन्होंने फैसला किया कि रिस्क नहीं उठाना है और 50 : 50 लाइफलाइन का इस्तेमाल करना है। इस लाइफलाइन के बावजूद वे इस आसान से सवाल का जवाब नहीं दे सके।इसके बाद उन्होंने दूसरी लाइफलाइन 'वीडियो कॉल अ फ्रेंड' की मदद ली। उनके दोस्त महेंद्र ने पहला यानी इंद्र ऑप्सन पर लॉक कराया जो गलत जवाब था और वे यह शो नहीं चीज पाए। विजय को सिर्फ 10 हजार रुपए ही जीत के मिले और वे घर वापस चले गए।

Contact No.

+91-9770185214

Email

cleanarticle@gmail.com

Location

Prem Nagar Indra Bhata, H.no-509, Vidhan Sabha Road, Near Mowa Over Bridge, Raipur, Chattisgarh - 492007