राज्य

ट्रांसमिशन कंपनी के 6 कर्मी उत्कृष्ट कार्य के लिये सम्मानित
  • September 13, 2022
  •  पॉवर कंपनी में क्षेत्रीय स्तर पर पुरस्कार वितरण 

 छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले छह कर्मियों को क्षेत्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया गया। कंपनी की उत्तरोत्तर प्रगति में अपना बहुमूल्य योगदान देने वाले कर्मियों की सराहना करते हुए प्रबंध निदेशक श्रीमती उज्ज्वला बघेल ने उन्हें बधाई व शुभकामनायें दी। उन्हें क्षेत्रीय अधिकारियों ने पदक, प्रशस्ति पत्र एवं रूपये 5000/- देकर सम्मानित किया।

इसमें कार्यपालन अभियंता (अतिउच्चदाब संधारण) संभाग कोरबा में कार्यरत परिक्षण श्रेणी-2श्री दुर्गेश कुमार साहू को 46 टॉवरों की रीफिटिंग कर संभावित नुकसान से बचाने के उल्लेखनीय कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया।  कार्यपालन अभियंता (अतिउच्चदाब संधारण) संभाग भिलाई के परिक्षण श्रेणी-1 श्री एम. मुरूगराज को 132 के.व्ही. बेमेतरा-सिमगा-कवर्धा लाईन के जंग लगने के कारण खराब हो गये टॉवरों को बिना विद्युत अवरोध किये अपनी टीम के साथ दुरूस्त करने पुरस्कृत किया गया। इसी तरह 132 केव्ही उपकेन्द्र पंखाजूर में कार्यरत परिक्षण श्रेणी 1 श्री जयसिंह नेताम को पारेषण टावर के क्षतिग्रस्त हो जाने कारण बिजली आपूर्ति बाधित होने पर डीजल जनरेटर सेट चालू कर उपकरणों को नुकसान होने से बचाने के लिए पदक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। 

 220 केव्ही उपकेन्द्र कोतमीकला में कार्यरत परिक्षण श्रेणी-2  श्री सुरेश बख्लाको 
 दो नए 33 केव्ही फीडर की वायरिंग एवं टेस्टिंग कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया गया।  

 इसके अलावा कार्यपालक निदेशक संचार एवं टेलीमीटरी कार्यालय भिलाई में पदस्थ कार्यपालन अभियंता श्रीमती एस. सुधा रानी को  विभाग के लंबित कार्यों का त्वरित निपटारा तथा 220 केव्ही उपकेन्द्र के नये कार्यों के लिए जारी निविदा प्रक्रिया में उल्लेखनीय भूमिका के लिए प्रशस्ति पत्र व पदक प्रदान किया गया। उन्हें कार्यपालक निदेशक श्री पीसी पारधी ने सम्मानित किया।


कार्यपालन अभियंता भण्डार कार्यालय भिलाई में पदस्थ अनुभाग अधिकारी श्री किशोर कुमार यादव को  मरम्मत योग्य ट्रांसफार्मरों को स्कैप में परिवर्तित कराकर नीलामी प्रस्ताव तैयार कराने के साथ साथ कोरोना काल में भी कार्यालय में उपस्थित होकर मैदानी कार्यालयों को सामग्री प्रदान करने के उल्लेखनीय कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया।

Contact No.

+91-9770185214

Email

cleanarticle@gmail.com

Location

Prem Nagar Indra Bhata, H.no-509, Vidhan Sabha Road, Near Mowa Over Bridge, Raipur, Chattisgarh - 492007