व्यापार

अतुल पब्लिसिटी शासन के प्रिंट मीडिया क्रिएक्टिव विज्ञापनों के लिए चयनित होकर सूचीबद्ध की गई
  • December 29, 2022

मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में तीन दशक से अधिक समय से अग्रणी मान्यता प्राप्त एजेंसी अतुल पब्लिसिटी
को भारत सरकार सूचना प्रसारण मंत्रालय के सेंट्रल ब्यूरो ऑफ कम्युनिकेशन  ( पूर्व में डीएवीपी ) द्वारा प्रिंट मीडिया क्रिएक्टिव एजेंसी के रूप में चिन्हित कर अधिमान्य
एजेंसियो की ऑल इंडिया सूची में रखा गया हैं l
उल्लेखनीय है कि अनुभवी जनसंपर्क एवं प्रचार प्रसार विशेषज्ञों  एवं नई पीढ़ी के जोशीले युवाओं से सुसज्जित
अतुल टीम को इस नई उपलब्धि से नई ऊर्जा मिलेगी l
भारत सरकार सूचना प्रसारण मंत्रालय के सेंट्रल ब्यूरो ऑफ कम्युनिकेशन ( पूर्व में डीएवीपी ) के पत्र डी आईआर ( आर आर के ) / स्टेटस गैस प्रिंट / 14-15 दिनांक 15.11.2022 के आदेश अनुसार मध्य भारत
की सर्वाधिक प्रतिष्ठित एवं पब्लिक रिलेशन में अग्रणी
अतुल पब्लिसिटी विगत 35 वर्षो से विज्ञापन दाताओं के 
उत्पादों, उनके कार्यों, शासन प्रशासन के जनता से जुड़े
विज्ञापनों का सरल , सहज  एवं उत्कृष्ट भाषा शैली के माध्यम से आमजनों के बीच प्रस्तुत करने में अहम भूमिका निभाता आ रहा है l अतुल पब्लिसिटी को राजनीतिक
क्षेत्र की सभी पार्टियों के चुनावी विज्ञापनों का कार्य 
भी विगत वर्षो से सौंपा गया था जिसे बखूबी से अंजाम 
दिया गया l वर्तमान परिपेक्ष में अतुल पब्लिसिटी को
इलेक्ट्रॉनिक, न्यूज पेपर , सोशल मीडिया सहित अन्य
पब्लिसिटी एकमात्र एजेंसी है जिसे भारत ही नहीं वरन
एब्रॉड  में भी विज्ञापन रिलीज करने का सौभाग्य प्राप्त है l
अतुल पब्लिसिटी को दैनिक भास्कर, नवभारत, पत्रिका,
हरिभूमि, नईदुनिया, एवं अन्य पत्र समूह द्वारा बिजनेस
प्रमोशन के लिए पुरस्कृत किया गया l 
अतुल पब्लिसिटी के अतुल जैन का मानना है कि इन 
सब उपलब्धियों को श्रेय हमारे विज्ञापनदाता और 
बिजनेस एसोसिएट को जाता है l भविष्य में भी अतुल पब्लिसिटी अपने सम्माननीय विज्ञापनदाताओं को
उनके विज्ञापनों के लिए उचित मीडिया , समयबद्ध
प्रोग्रामिंग देने के लिए वचनबद्ध है l

Contact No.

+91-9770185214

Email

cleanarticle@gmail.com

Location

Prem Nagar Indra Bhata, H.no-509, Vidhan Sabha Road, Near Mowa Over Bridge, Raipur, Chattisgarh - 492007