खेल

पंचकूला में 26वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता 10 से 14 मार्च तक छत्तीसगढ़ के 209 खिलाड़ी होंगे शामिल वन मंत्री श्री अकबर ने किट वितरण कर खिलाड़ियों को किया प्रोत्साहित
  • March 07, 2023
छत्तीसगढ़ से 209 खिलाड़ी हरियाणा के पंचकूला में 10 से 14 मार्च 2023 तक 26वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इसके लिए छत्तीसगढ़ से खिलाड़ियों की टीम 7 मार्च को पंचकूला के लिए रवाना होगी, जहां बैडमिंटन, क्रिकेट, एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, फुटबॉल, तैराकी, टेनिस आदि खेलों का आयोजन किया गया है। 

वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए उन्हें किट वितरण किया और शुभकामनाएं दी। इस दौरान पीसीसीएफ श्री संजय शुक्ला, एमडी फेडरेशन श्री अनिल राय, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं नोडल अधिकारी श्री सुनील मिश्रा, उप वनसंरक्षक श्री आलोक तिवारी एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। 

गौरतलब है कि वर्ष 1992 से अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का आरंभ किया गया था। छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के बाद से 19 बार अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हो चुका है। जिसमें वर्ष 2007 से छत्तीसगढ़ की टीम लगातार 10 बार प्रथम स्थान और 03 बार द्वितीय स्थान पर रही हैं।

Contact No.

+91-9770185214

Email

cleanarticle@gmail.com

Location

Prem Nagar Indra Bhata, H.no-509, Vidhan Sabha Road, Near Mowa Over Bridge, Raipur, Chattisgarh - 492007