राज्य

शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना ही पहली प्राथमिकता-कमिश्नर चंद्रवंशी
  • June 12, 2023

  •  नव पदस्थ निगम कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने किया पदभार ग्रहण
रायगढ़। शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को निगम क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना ही कार्य की पहली प्राथमिकता होगी। इसके साथ ही शहरवासियों की सहयोग से रायगढ़ शहर को स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ बनाने का कार्य किया जाएगा।
उक्त बातें निगम के नव पदस्थ निगम कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने कही। सोमवार की सुबह कार्यालय समय पर पहुंचकर कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने उपायुक्त श्री सुतीक्ष्ण यादव से विधिवत चार्ज लिया। इसके बाद नगर निगम के संबंध में सामान्य जानकारी लेकर सभी विभागों का निरीक्षण कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने किया। सबसे पहले हाल में स्थित सहायक कर निरीक्षकों की कार्यशैली की जानकारी ली गई। इसके बाद प्रथम तल स्थित तकनीकी शाखा, अकाउंट और स्थापना शाखा के कार्यों एवं प्रभारी की जानकारी ली गई। इस दौरान उन्होंने कार्यालय को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। इसके बाद द्वितीय तल स्थित अभिलेख शाखा, डाटा सेंटर, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वास्थ्य विभाग, अमृत मिशन, धनवंतरी सस्ती मेडिकल स्टोर, मितान योजना आदि विभागों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय को व्यवस्थित रखने और फाइलों को सही तरह से सुरक्षित एवं व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए गए। इस तरह वाहन विभाग, भवन विभाग, बिजली विभाग, शहरी आजीविका मिशन के कार्य प्रणाली की जानकारी ली गई।निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्री सुतीक्ष्ण यादव एवं विभाग अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
बरसात पूर्व हो बीटी सड़क मरम्मत और नाला सफाई पूर्ण

कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने सोमवार की दोपहर सभी विभाग प्रमुखों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले बरसात पूर्व की तैयारियों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि कार्ययोजना के तहत बरसात पूर्व शहर की सभी नाला, नालियों सफाई करना सुनिश्चित करें, ताकि बरसात में जल भराव की स्स्थिति निर्मित ना हो सके। इसी तरह उन्होंने पूर्व में स्वीकृत बीटी सड़क निर्माण और मरम्मत कार्य बरसात शुरू होने के पूर्व पूर्ण कराने के निर्देश तकनीकी शाखा के अधिकारियों और उप अभियंता को दिए। इसके बाद राजस्व विभाग में टैक्स डिमांड और टैक्स कलेक्शन की स्थिति आदि की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने राजस्व डिमांड और कलेक्शन की ऑनलाइन सुविधा शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने 3 महीने के अंदर यह सुविधा निगम में ऑनलाइन सुविधा शुरू करने का अल्टिमेटम दिया। भवन नियमितकारण योजना के संबंध में जानकारी ली गई और उसे सतत रूप से जारी रखने के निर्देश दिए गए। इसी तरह कलेक्टर टीएल के निर्देश और उसको फॉलो अप करने की बात कही गई। स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारी और शहर की स्थिति की जानकारी ली गई। इस दौरान ओडीएफ प्लस प्लस, स्टार रेटिंग, स्वच्छ संरक्षण की पूर्व रैंकिंग एवं वर्तमान की स्थिति की संपूर्ण जानकारी ली गई और बेहतर अंक के लिए प्रयास करने के निर्देश दिए गए। अधोसंरचना एवं 15वें वित्त के तहत प्राप्त राशि एवं उपयोगिता के संबंध में जानकारी ली गई। इसी तरह ट्रिपल आर सेंटर की जानकारी ली गई। इन सेंटरों में एक केंद्र को मॉडल बनाने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान बायो लिगसी वेस्ट के लिए किए गए कार्यों की जानकारी लेते हुए आने वाले दिनों में निरीक्षण करने की बात कही गई। इस दौरान कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने बरसात के पूर्व बी टी सड़क मरम्मत के कार्य को पूर्ण करने के निर्देश तकनीकी विभाग के अधिकारियों को दिए।

Contact No.

+91-9770185214

Email

cleanarticle@gmail.com

Location

Prem Nagar Indra Bhata, H.no-509, Vidhan Sabha Road, Near Mowa Over Bridge, Raipur, Chattisgarh - 492007