शिक्षा और स्वास्थ्य

एचएनएलयू के प्रो बोनो क्लब ने महिला बंदियों के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया
  • April 08, 2024


कानूनी अधिकारों के माध्यम से महिला बंदियों को सशक्त करने और उन्हें उनके अधिकारों की जानकारी
प्रदान करने के उद्देश्य से, हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एचएनएलयू) के प्रो बोनो क्लब ने एक
महत्वपूर्ण जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इस आयोजन का आयोजन रायपुर केंद्रीय जेल में 6
अप्रैल 2024 को किया गया था। इस जागरूकता शिविर का आयोजन प्रो बोनो के संयोजक डॉ प्रवेश कुमार
राजपूत और कानूनी सहायता और सामाजिक सेवा समिति की संयोजक डॉ कौमुदी छल्ला के सहयोग से
किया गया।इस जागरूकता शिविर में प्रो बोनो क्लब के आठ छात्रों ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और
दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) के महत्वपूर्ण प्रावधानों के बारे में चर्चा की और महिला बंदियों को उनके
मानवीय अधिकारों के बारे में जानकारी प्रदान की।

इस शिविर में विद्यार्थी दल का नेतृत्व करते हुए सुश्री सारा सैमुएल ने कैदियों के अधिकारों और मूल
सुविधाओं की महत्वता को सम्बोधित किया। इस शिविर में लगभग 50 महिला कैदियों, मिद्धदोष अपराधी
और अदालती जांच के अधीन जेल में रहने वाली महिलाओं के साथ चर्चा की गई और उनके अधिकारों
और न्याय की महत्वपूर्ण सूचनाएं प्रदान की गयी I इस जागरूकता शिविर में रुचार पुस्तिकाओं को वितरित
किया गया ताकि महिला बंदियों को महत्वपूर्ण कानूनी जानकारी दी जा सके I

Contact No.

+91-9770185214

Email

cleanarticle@gmail.com

Location

Prem Nagar Indra Bhata, H.no-509, Vidhan Sabha Road, Near Mowa Over Bridge, Raipur, Chattisgarh - 492007