राज्य

मुख्यमंत्री ने रायगढ़ के टेमटेमा में स्काई एलायस फैक्ट्री हादसे में 3 मजदूरों की मृत्यु पर गहरा दुःख प्रकट किया
  • September 13, 2021
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने रायगढ़ जिले के खरसिया विकासखंड के टेमटेमा में स्काई एलायस फैरायपुरक्ट्री हादसा में 3 मजदूरों की मृत्यु पर गहरा दुःख प्रकट किया है। 

उन्होंने जिला प्रशासन को हादसे में घायल लोगों के राहत और बचाव के सभी उपाय करने और घायलों को इलाज की बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस और प्रशासन की टीम राहत और बचाव कार्य में लगी है। घायलों को बेहतर इलाज के लिये रायगढ़ अस्पताल भेजा गया है।
घटना के समय श्रमिक टैंक के आसपास काम कर रहे थे। अचानक गर्म राख से भरा टैंक पलट कर काम कर रहे श्रमिकों पर जा गिरा और पांच श्रमिक गर्म राख की चपेट में आ गए।
तीन श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर है। मारे गए श्रमिकों में से दो के शव निकाले जा चुके हैं जबकि एक शव की तलाश जारी है।
मरने वाले स्थानीय ग्रामीण और बिहार के बताए जा रहे हैं। रायगढ़ और खरसिया पुलिस भारी दलबल के साथ घटना स्थल पर मौजूद है। टैंक का पूरा मलबा बाहर निकालने के बाद ही जानकारी मिल पायेगी की कितने मजदूर उसमें फंसे हुए हैं।

Contact No.

+91-9770185214

Email

cleanarticle@gmail.com

Location

Prem Nagar Indra Bhata, H.no-509, Vidhan Sabha Road, Near Mowa Over Bridge, Raipur, Chattisgarh - 492007