राज्य

राज्य सरकार छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध: मंत्री गुरू रूद्रकुमार
  • September 20, 2021
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार आज दुर्ग जिले के भिलाई-3 अंतर्गत वार्ड उमदा में तीज मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए। मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने कहा कि राज्य सरकार छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। तीजा छत्तीसगढ़ के प्रमुख त्यौहार में से एक है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बढ़ावा देने तीज त्यौहारों जैसे-तीजा, हरेली, कर्मा जयंती में शासकीय अवकाश घोषित कर लोगों को बड़ी सौगात दी है। इससे कामकाजी महिलाएं भी तीजा जैसे तीज-त्यौहार में अपने मायके में रहकर मना रही हैं। उन्होंने कहा कि आज के वर्तमान परिवेश में जगह-जगह तीज मिलन के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं यह देखकर बड़ी प्रसन्नता होती है कि हम अपनी गौरवशाली परंपरा और संस्कृति से आज भी जुड़े हुए हैं और उसे आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं कोसरिया (पटेल) समाज के कार्यक्रमों में सम्मिलित होता ही रहा हूं। पटेल समाज एकजुटता के साथ जनहित के कार्यों में बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता निभायी है, जो अनुकरणीय है। साथ ही समाज की महिलाएं भी अपनी भागीदारी निभाने में पीछे नहीं रही हैं। छत्तीसगढ़ सरकार महिला सशक्तिकरण की दिशा में बेहतर कार्य कर रही है, जिसके परिणाम स्वरूप हमारी माताएं-बहनें और बेटियां आर्थिक रूप से सशक्त हुई हैं और सभी क्षेत्रों में पुरूषों से कन्धे से कन्धा मिलाकर आगे बढ़ रही हैं।
इस अवसर पर मंत्री गुरु रुद्रकुमार ने 6.5 लाख की लागत से बनने वाले कोसरिया मरार (पटेल) समाज के सामुदायिक भवन का भूमिपूजन भी किया। कार्यक्रम के दौरान समाज के लोगों की मांग पर उन्होंने तत्काल दो नग बोर खनन करने और ओपन जिम बनाने की घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री देवलाल पटेल ने की। इस अवसर पर सभापति नगरपालिक निगम भिलाई-3 श्री विजय जैन, रायपुर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रानी पटेल, श्री आशीष वर्मा, श्री कुबेर पटेल, श्रीमती अन्नपूर्णा पटेल, श्रीमती कमलेश्वरी पटेल, श्रीमती विमल पटेल और श्री जीवन पटेल सहित कोसरिया मरार (पटेल) समाज के लोग उपस्थित थे।

Contact No.

+91-9770185214

Email

cleanarticle@gmail.com

Location

Prem Nagar Indra Bhata, H.no-509, Vidhan Sabha Road, Near Mowa Over Bridge, Raipur, Chattisgarh - 492007