व्यापार

सोने की किमत में लगातार बड़ी गिरावट देखी जा रही है।
  • September 20, 2021
सोना या फिर सोने के गहने खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है। सोने की किमत में लगातार बड़ी गिरावट देखी जा रही है। इस कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन भी सोने और चांदी की कीमत में गिरावट का दौर जारी रहा है। आलम यह है कि सोना अपने उच्चतम स्तर से करीब 10000 रुपये तक सस्ता हो गया है जबकि चांदी 19000 रुपये तक सस्ता हुआ है।

पिछले साल अगस्त में सोना रिकॉर्ड 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर से ऊपर पहुंच गया था। तब से अब तक कीमतों में करीब 9890 हजार रुपये तक गिरावट आ चुकी है। पिछले दिनों घरेलू बाजार में सोना गिरकर 45 हजार रुपये से नीचे पहुंच गया था। जबकि इस साल 1 जनवरी को सोना 50,300 रुपये पर था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 18849 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा है। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।
शुक्रवार को ये रहा सोना-चांदी भाव

इस कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शु्क्रवार सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। चडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक शुक्रवार को सोना 1130 रुपये सस्ता होकर 45207 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया। इससे पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना 46337 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं चांदी की कीमत भी 708 रुपए की बड़ी दर्ज की गई। इस गिरावाट के चांदी 60183 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। इससे पहले पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को चांदी 60891 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। 

14 से लेकर 24 कैरेट सोना का ताजा भाव
इस तरह भारतीय सर्राफा बाजार में 24 कैरेट वाला सोना 46310 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना 46125 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 42420 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट वाला सोना 34733 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना 27121 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।

इंटरनेशनल मार्केट में सोने-चांदी की चाल
उधर अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त लेकर 1762 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया जबकि चांदी 22.95 डॉलर प्रति औंस पर करीब अपरिवर्तित रही। पिछले सत्र में तेज गिरावट के बाद हाजिर सोने की कीमत 1754.86 डॉलर प्रति औंस है। मजबूत डॉलर ने अन्य मुद्राओं के धारकों के लिए सोने के आकर्षण को नुकसान पहुंचाया। अगले हफ्ते फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले निवेशक सतर्क थे कि केंद्रीय बैंक कितनी जल्दी प्रोत्साहन देना शुरू करेगा। अन्य कीमती धातुओं में, चांदी गुरुवार को एक महीने से अधिक समय में अपने सबसे निचले स्तर 22.93 डॉलर प्रति औंस पर सपाट थी, जबकि प्लैटिनम 0.6 फीसदी बढ़कर 938.88 डॉलर हो गया।

Contact No.

+91-9770185214

Email

cleanarticle@gmail.com

Location

Prem Nagar Indra Bhata, H.no-509, Vidhan Sabha Road, Near Mowa Over Bridge, Raipur, Chattisgarh - 492007