राज्य

अनियमित कर्मचारी महासंघ के प्रतिनिधिमंडल से मुख्यमंत्री की भेंटवार्ता, वादा पूरा करने की बात हुई।
  • September 23, 2021

छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रवि गढ़पाले एवं प्रदेश संयोजक अनिल कुमार देवांगन ने संयुक्त रूप से बताया कि, दिनाँक 21 सितम्बर को दोपहर में प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल से महासंघ के 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने भेंटवार्ता किया और वर्तमान में विज्ञापित पदों के नियमित भर्ती  में समायोजन, संविदा वेतन वृद्धि, वाटर शेड में आगामी अक्टूबर माह में 240 लोगो के छटनी के सम्बंध में ज्ञापन दिया गया। इस दौरान अनिल कुमार देवांगन द्वारा मुख्यमंत्री महोदय को अनियमित कर्मचारियों के विषय मे अवगत करवाने का प्रयास किया गया और हो रही छटनी पर रोक लगाने हेतु निवेदन किया गया। जिस बावत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वहां मौजूद निज सहायक को समिति गठन कर कार्यवाही करवाने हेतु निर्देशित किया गया। वार्ता के दैरान मुख्य सचिव सुब्रत साहू एवं वरिष्ठ आई.ए.एस डॉ.एस भारतीदासन भी वहां मौजूद थे, जिन्हें ज्ञापन तुरंत उपलब्ध करवा दिया गया। 
महासंघ के प्रतिनिधियों क्रमशः रवि गढ़पाले, अनिल देवांगन, प्रेम प्रकाश गजेंद्र, सूरज सिंह ठाकुर, श्रीकांत लास्कर, ताकेश्वर साहू,जुनैद खान, मनीष साहू, राजेश वर्मा एवं अजय क्षत्री द्वारा मुख्यमंत्री महोदय को माता दंतेश्वरी माई की छायाचित्र का फोटो फ्रेम दिया गया।
इस भेंट वार्ता के बाद, महासंघ में कयास है कि, मुख्यमंत्री जल्द ही अपना वादा पूरा करेंगे। परन्तु प्रतिकूल परिस्थिति निर्मित होने पर महासंघ कभी भी बड़ा आंदोलन का बिगुल फूंक सकता है।

Contact No.

+91-9770185214

Email

cleanarticle@gmail.com

Location

Prem Nagar Indra Bhata, H.no-509, Vidhan Sabha Road, Near Mowa Over Bridge, Raipur, Chattisgarh - 492007