व्यापार

सोना /चांदी कीमतों में गिरावट जारी
  • September 30, 2021
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी के रुख के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 54 रुपये की हानि के साथ 45,080 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 45,134 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत आज के कारोबार में 573 रुपये की भारी गिरावट के साथ 58,961 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 59,534 रुपये प्रति किलो के भाव पर रही थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,743 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी 22.37 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। 

सोना वायदा कीमतों में गिरावट
मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 87 रुपये घटकर 45,982 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने की डिलिवरी के लिए सोने की कीमत 87 रुपये यानी 0.19 प्रतिशत घटकर 45,982 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 2,755 लॉट के लिए  कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने जमा सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में हानि दर्ज हुई। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.
54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,742.60 डॉलर प्रति औंस रह गई।

चांदी वायदा कीमतों में गिरावट
कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को चांदी की कीमत 483 रुपये की गिरावट के साथ 60,151 रुपये प्रति किलो रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के दिसंबर डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 483 रुपये यानी 0.8 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,151 रुपये प्रति किलो रह गया। इस वायदा अनुबंध में 3,777 लॉट के लिए सौदे किए गए। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी का भाव 1.32 प्रतिशत की हानि के साथ 22.40 डॉलर प्रति औंस रह गया।

Contact No.

+91-9770185214

Email

cleanarticle@gmail.com

Location

Prem Nagar Indra Bhata, H.no-509, Vidhan Sabha Road, Near Mowa Over Bridge, Raipur, Chattisgarh - 492007