राज्य

मैट्स विश्वविद्यालय आरंग में गरबा रास का भव्य आयोजन
  • October 14, 2021

नवरात्रि के पावन अवसर पर मैट्स महाविद्यालय, मैट्स विश्वविद्यालय में छात्रों द्वारा गरबा रास का भव्य आयोजन किया गया जिसमें मैट्स विश्वविद्यालय के कुलाधिपति माननीय श्री गजराज पगारिया, विश्वविद्यालय के कुलपति माननीय प्रो. डॉ. के. पी. यादव, मैट्स विश्वविद्यालय के महानिदेशक श्री प्रियेश पगारिया एवं मैट्स महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. ए.जे. खान, अभियांत्रिकी विभाग के प्राचार्य डॉ. बृजेश पटेल, शिक्षा विभाग के निदेशक प्रो. डॉ. परविंदर हंसपाल, लॉ डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष डॉ. प्याली चटर्जी, मैट्स विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों  के प्राध्यापक एवं सहायक प्राध्यापक गण की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ अतिथियों का स्वागत पौधे भेंट करके किया गया। तत्पश्चात मैट्स महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए. जे. खान द्वारा स्वागतीय भाषण में आए हुये अतिथियों का स्वागत करते हुए कुलाधिपति द्वारा दिए जा रहे चांसलर स्कॉलरशिप की जानकारी समस्त विद्यार्थियों को दी तथा बताया कि 75% से 80% तक छात्रों की फीस कुलाधिपति महोदय द्वारा दी जाती है तथा छात्रों एवं पालकों की तरफ से विश्वविद्यालय प्रबंधन समिति को धन्यवाद किया एवं इस अवसर पर छात्रों के द्वारा कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया का, कुलपति प्रो. डॉ. के. पी. यादव एवं श्री प्रियेश पगारिया को साल एवं श्रीफल द्वारा सम्मानित किया गया । इसके पश्चात कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया ने अपने संबोधन में छात्रों को नवरात्रि पर्व की शुभकामना देते हुए जीवन के उच्च आयाम तक पहुंचने की बात बताई और कहा कि मैट्स विश्वविद्यालय के इस प्रयास का उचित रूप से लाभ लें और गांव व इस अंचल के समस्त छात्र- छात्राओं को जोड़ें ताकि उच्च शिक्षा से लाभान्वित होकर यहां के छात्र देश व समाज की सेवा करें। इसके पश्चात  देवी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर गरबा आयोजन का प्रारंभ किया गया। गरबा आयोजन में सर्वश्रेष्ठ परिधान पर पहला - शिवानी जांगड़े, दूसरा - फाल्गुनी चंद्राकर एवं डांस में पहला - ऋतु चंद्राकर, दूसरा - आयुषी, तीसरा- वर्षा साहू  उसके बाद धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्राध्यापक उमेश कुमार साहू के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन मैट्स महाविद्यालय के विद्यार्थी कु. तनीषा रामटेके एवं धृति रामटेके ने किया।

Contact No.

+91-9770185214

Email

cleanarticle@gmail.com

Location

Prem Nagar Indra Bhata, H.no-509, Vidhan Sabha Road, Near Mowa Over Bridge, Raipur, Chattisgarh - 492007