सोना लगभग 27717 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।
भारतीय सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 741 रुपए तक गिर गया और 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 47384 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। वहीं अगर चांदी का हाल देखें तो 18 अक्टूबर को चांदी की कीमत टूटकर 63110 रुपए पर आ गया है।
सोने की कीमत की अगर तुलना करें तो सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट 56200 रुपए प्रति 10 ग्राम से 881 रुपए तक सस्ता हो चुका है। 7 अगस्त 2020 को सोने की कीमत 56200 रुपए प्रति 10 ग्राम के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था।
जबकि सोमवार को सोने की कीमत 47384 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रही। यानी सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से लगभग 8816 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है। वहीं चांदी की कीमत 79980 रुपए के ऑल टाइम हाई रेट पर पहुंच गया, जो अब करीब 16870 रुपए प्रति किलोग्राम तक सस्ती हो चुकी है।
- 14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव
इस तरह सोमवार को भारतीय सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना का ताजा भाव 47384 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना 47189 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 43399 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट वाला सोना 35534 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना लगभग 27717 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।
- 2020 में सोना ने दिया था 28 फीसदी रिटर्न
अगर बात सोने की करें तो पिछले साल सोने ने 28 फीसदी का रिटर्न दिया है। उससे पिछले साल भी सोने का रिटर्न करीब 25 फीसदी रहा था। अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए निवेश कर रहे हैं तो सोना अभी भी निवेश के लिए बेहद सुरक्षित और अच्छा विकल्प है, जिसमें शानदार रिटर्न मिलता है। पिछले सालों में सोने से मिला रिटर्न आपके सामने है, जो दिखाता है कि निवेश करने से फायदा ही है।
- हॉलमार्क देखकर ही खरीदें गोल्ड
आपको बता दें कि सोना खरीदते समय उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखें। हॉलमार्क देखकर ही सोने के गहनों की खरीदना चाहिए। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है।