राज्य

मुख्य सचिव ने राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव की तैयारियों का लिया जायजा
  • October 27, 2021
मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने आज साईंस कॉलेज मैदान में 28 अक्टूबर से आयोजित होने वाले राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने साईंस कॉलेज मैदान पहुंचकर वहां आयोजन की तैयारियों का निरीक्षण किया। मुख्य सचिव ने आयोजन स्थल पर मंच की व्यवस्था, दर्शकों की बैठक व्यवस्था, अग्निशमन, पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव और राज्योत्सव 2021 के दौरान सुव्यवस्थित यातायात की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल तक आने वाले वाहनों के लिए निर्धारित किए गए मार्ग तथा पार्किंग स्थलों की व्यवस्था के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए, जिससे आम जनता को कोई असुविधा न हो।
राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव की तैयारियों का लिया जायजा
इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक श्री डी. एम. अवस्थी, पुलिस महानिरीक्षक श्री आनंद छाबड़ा, संस्कृति विभाग के सचिव श्री अन्बलगन पी., रायपुर कलेक्टर श्री सौरभ कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।  

Contact No.

+91-9770185214

Email

cleanarticle@gmail.com

Location

Prem Nagar Indra Bhata, H.no-509, Vidhan Sabha Road, Near Mowa Over Bridge, Raipur, Chattisgarh - 492007