राज्य में पेट्रोल डीजल के दाम और कम हो सकते हैं.
एक्साइज ड्यूटी हटने के बाद देशभर में पेट्रोल डीजल के दामों में गिरावट आई है. अब छत्तीसगढ़ सरकार ने ऐसे संकेत दिए हैं कि राज्य में पेट्रोल डीजल के दाम और कम हो सकते हैं.
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि जो भी संभावनाएं हैं, उनका खाका तैयार करके मुख्यमंत्री को प्रस्ताव भेजा जाएगा. हम दूसरे राज्यों में पेट्रोल डीजल पर लगे वैट और उसके अंतर की तुलना कर रहे हैं. अगले 1-2 दिन में विभाग द्वारा प्रस्ताव तैयार कर लिया जाएगा.
टीएस सिंहदेव ने केंद्र सरकार पर निशाना भी साधा और कहा कि केंद्र सरकार ने राज्यों के साथ होशियारी की है. केंद्र द्वारा अपनी आय में कोई कमी नहीं की है और राज्यों की आय प्रभावित की है. केंद्र पेट्रोल-डीजल में सेस लेती है लेकिन राज्यों को सेस की राशि नहीं मिलती.
बता दें कि केंद्र सरकार ने आम जनता को राहत देने के लिए पेट्रोल लगने वाली एक्साइज ड्यूटी को 5 रुपए और डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी को 10 रुपए कम कर दिया था. इसके बाद भाजपा शासित कई राज्यों ने भी राज्यों में पेट्रोल डीजल पर लगने वाले वैट को कम कर दिया था. जिससे आम जनता को महंगे पेट्रोल डीजल से काफी राहत मिली थी. हालांकि अभी भी कई राज्यों ने वैट कम नहीं किया है.