राज्य

रायपुर जिले में किशोर कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत
  • January 04, 2022
  • कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने किया टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण
  • उत्साही बच्चों ने सेल्फी लेकर साझा किए अपने अनुभव

रायपुर जिले में 15 से 18 आयु वर्ग के किशोर-किशोरियों के लिए कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम का आज से शुभारंभ हुआ। कलेक्टर श्री सौरभ कुमार इस बृहद कार्यक्रम के तहत की गई व्यवस्थाओं की जानकारी लेने विभिन्न महाविद्यालय एवं शाला परिसरों का निरीक्षण किया। निरीक्षण भ्रमण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मयंक चतुर्वेदी, रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अतिरिक्त प्रबंध संचालक श्री चंद्रकांत वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मीरा बघेल, जिला शिक्षा अधिकारी श्री ए.एन. बंजारा, जिला रोजगार अधिकारी श्री केदार पटेल, जिला शिक्षा कार्यक्रम समन्वयक श्री के.एस. पटले, जिला टीकाकरण अधिकारी श्री आशीष वर्मा भी साथ थें। टीकाकरण उपरांत  उत्साही बच्चों ने कलेक्टर से मुलाकात कर अपने अनुभव भी साझा किए एवं सेल्फी लेते दिखें। 

          रायपुर जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में जिले में किशोर आयु वर्ग के बच्चों के टीकाकरण के लिए रोस्टर आधारित कार्यक्रम की शुरुआत की गई है, जिसमें महाविद्यालय व शालेय परिसरों में पंजीयन कर वैक्सीन लगाए जा रहे हैं। इस आयु वर्ग के लिए cowin.gov.in पोर्टल पर भी पंजीयन की सुविधा उपलब्ध है। आज इस टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत सैकड़ों बच्चों ने टीके की खुराक ली। इन बच्चों को कोवैक्सीन के डोज लगाए जा रहे हैं, जिन्हें 28 दिन बाद वैक्सीन की दूसरी खुराक दी जाएगी। टीकाकरण कार्य के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 50 टीमें तैयार की है एवं आवश्यकता अनुरूप अतिरिक्त टीमों की व्यवस्था भी इस कार्यक्रम हेतु की गई है। रोस्टर अनुरूप पूरे जिले में इस आयु वर्ग के टीकाकरण हेतु लक्ष्य निर्धारित कर कार्य योजना तैयार की गई है। 

          कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने आज जे. योगानंदम छत्तीसगढ़ महाविद्यालय, पॉलिटेक्निक कॉलेज, बिन्नी बाई सोनकर स्कूल, जे.आर. दानी स्कूल, जे.एन. पांडे स्कूल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने संबंधित प्राचार्यों से कहा है कि रोस्टर के अनुरूप लक्षित संख्या में टीकाकरण सुनिश्चित करें एवं आवश्यकता पड़ने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी से समन्वय कर अतिरिक्त डोज की व्यवस्था भी समय पूर्व रखें। इस दौरान कलेक्टर बच्चों से भी मिले और टीकाकरण से संबंधित उनके अनुभव से भी अवगत हुए एवं सभी को शाबासी दी। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री मनीष मैजरवार, सिटी प्रोग्राम मैनेजर श्री अंशुल ठुड्गर, और श्री स्वतंत्र रहंगडाले, विद्यालय व महाविद्यालय के प्राचार्य भी उपस्थित थे।

Contact No.

+91-9770185214

Email

cleanarticle@gmail.com

Location

Prem Nagar Indra Bhata, H.no-509, Vidhan Sabha Road, Near Mowa Over Bridge, Raipur, Chattisgarh - 492007