राज्य

छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा संघ की बैठक रायपुर में
  • March 28, 2022

आज दिनांक 27 मार्च को न्यू सर्किट हाउस रायपुर में   छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक संघ की बैठक  आयोजित की गयी थी जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा गृह निर्माण समिति मर्यादित को ग्राम सेरीख़ेढ़ी रायपुर में आबंटित भूमि पर अतिक्रमण मुक्त कराने के सम्बंध में विशेष रूप से चर्चा की गयी। बैठक में सेवानिवृत सदस्यों द्वारा अवगत कराया गया की हमारे परिवार के जमा पूँजी राशि से ज़मीन लेने के सपने संजोये है जो की अतिक्रमण होने पर साकार होते नहि दिख रहा है ऐसे में मान मुख्यमंत्री महोदय को समक्ष में मिलकर समस्या हल कराने पर निर्णय लिया गया।
उक्त भूमि आवंटन हेतु शासन को वर्ष 2018 मैं 6 करोड़ रुपए समिति द्वारा जमा की जा चुकी है।
बैठक में संघ के लोगो , संघ की पत्रिका सहित संघ के सुदीर्घिकरण पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक में छतीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा संघ के अध्यक्ष श्री आशुतोष पांडेय , महासचिव श्री संदीप अग्रवाल ,बी.बी पंचभाई अपर कलेक्टर,अभिषेक अग्रवाल ,अश्विनी देवांगन अपर कलेक्टर ,अभिषेक अग्रवाल सं.कलेक्टर,सेवानिवृत अपर कलेक्टर प्रमोद शांडिल्य ,संजय दीवान, के.आर.ओगरे सहित अधिकारी गण  देवेंद्र पटेल ,दिव्या वैष्णव ,रुचि शर्मा ,सूर्यकिरन अग्रवाल ,निर्भय साहू ,प्रेम प्रकाश शर्मा, उमेश पटेल ,सुनील चंद्रवंशी संघ के सहसचिव जागेश्वर कौशल उपस्थित थे।

Contact No.

+91-9770185214

Email

cleanarticle@gmail.com

Location

Prem Nagar Indra Bhata, H.no-509, Vidhan Sabha Road, Near Mowa Over Bridge, Raipur, Chattisgarh - 492007