व्यापार

जमा पर ब्याज दर में कटौती करने वाला है.
  • August 27, 2021
अगर आप भी पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक हैं तो ये खबर आपके बेहद काम की है. दरअसल, बैंक ने अपने खाताधारकों को बड़ा झटका देने की तैयारी कर ली है. बैंक अपने ग्राहकों की बचत को कम करने जा रहा है यानी बचत खाते पर ब्याज दर में कटौती. पंजाब नेशनल बैंक 1 सितंबर 2021 से बचत खाते में जमा पर ब्याज दर में कटौती करने वाला है. यह जानकारी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से मिली है.

जानिए क्या होंगी नई दरें
बैंक ने बचत खातों पर ब्याज दरें सालाना 3 फीसदी से घटाकर 2.90 फीसदी करने का फैसला किया है. बैंक के इस फैसले का असर नए और पुराने दोनों ग्राहकों पर पड़ेगा.

जानिए सरकारी बैंकों में बचत खाते पर ब्याज दरें
आईडीबीआई बैंक – 3 से 3.4 फीसदी
केनरा बैंक – 2.90 फीसदी से 3.20 फीसदी
बैंक ऑफ बड़ौदा – 2.75 फीसदी से 3.20 फीसदी
पंजाब एंड सिंध बैंक – 3.10 फीसदी इंट्रेस्ट मिल रहा है
प्राइवेट बैंक दे रहे 4 से 6 फीसदी ब्याज
आईसीआईसीआई बैंक – 3 से 3.5 फीसदी
कोटक महिंद्रा बैंक – 3.5 फीसदी से 4 फीसदी
इंडसइंड बैंक – 4 से 6 फीसदी

ये बैंक देते हैं 7 फीसदी ब्याज
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक – 7 फीसदी
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक – 7 फीसदी
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक – 6.25 फीसदी

Contact No.

+91-9770185214

Email

cleanarticle@gmail.com

Location

Prem Nagar Indra Bhata, H.no-509, Vidhan Sabha Road, Near Mowa Over Bridge, Raipur, Chattisgarh - 492007