राज्य

कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने किया मुख्यमंत्री मितान कॉल सेंटर का निरीक्षण
  • May 08, 2022

  • ज़रूरी प्रमाणपत्र घर पहुँचा कर दे रहा है मितान,

रायपुर॥ रायपुर सहित प्रदेश के अन्य नगर निगमों  में  एक मई से शुरू की गई मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत महत्वपूर्ण 13  प्रमाणपत्र आवेदकों को घर पहुँचाकर दिए जा रहे हैं। नागरिकों  को इस योजना का सुगमता पूर्वक लाभ मिले ,इसके लिए स्थापित मितान कॉल  सेंटर का  कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने निरीक्षण किया , नगर निगम आयुक्त श्री प्रभात मलिक भी इस  दौरान उनके साथ थे । उन्होंने कहा है कि  राज्य शासन द्वारा निर्धारित सभी प्रमाण पत्र आवेदकों को अविलंब  प्राप्त हो , इसका विशेष ध्यान रखें । 
नगर निगम आयुक्त श्री मलिक ने अवगत कराया कि तेरह तरह के प्रमाणपत्र मितान के माध्यम से घर पहुँचा कर दिए जा रहे हैं।आवेदक कॉल सेंटर के टोल फ़्री नंबर- 14545 पर कॉल करके आवेदन कर  सकता है । आवेदन के उपरांत मितान आवेदक के घर पहुँचकर ज़रूरी दस्तावेज वेब पोर्टल पर अपलोड करता है एवं इसके लिए निर्धारित 50 रुपए की शुल्क अदायगी सुनिश्चित  करता है , जो कि ऑन लाइन या नक़द जमा की जा सकती है, इसके बाद  वांछित प्रमाणपत्र  आवेदक को घर पहुँचाकर दिया जाता है॥ इस पूरी प्रक्रिया में आवेदक से किसी तरह की ओटीपी की माँग नही की जाती है ।कोई भी आवेदक अब जाति आय, जन्म, मृत्यु, विवाह प्रमाणपत्रवे  या इनमें सुधार , भूमि सूचना प्रमाणपत्र या  नान डिजीटाइस  नक़ल के लिए इस टोल फ़्री नम्बर 14545 पर आवेदन कर घर बैठे प्रमाणपत्र  प्राप्त कर सकते हैं ।इससे आवेदक के समय , श्रम व ईंधन व पैसे की बचत होती है ।
कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने कहा कि हर आवेदक को वांछित प्रमाणपत्र समय पर मिले और उन्हें असुविधा ना हो इसका विशेष ध्यान रखें।निरीक्षण भ्रमण के दौरान अपर आयुक्त श्री अभिषेक अग्रवाल सहित नगर निगम और कॉल सेंटर के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।

Contact No.

+91-9770185214

Email

cleanarticle@gmail.com

Location

Prem Nagar Indra Bhata, H.no-509, Vidhan Sabha Road, Near Mowa Over Bridge, Raipur, Chattisgarh - 492007