व्यापार

22 कैरेट वाला सोना 46072 रुपये
  • May 19, 2022
प‍िछले कुछ समय से लगातार ग‍िरावट के बाद सोने का रेट प‍िछले तीन महीने के न‍िचले स्‍तर पर चल रहा है. हालांक‍ि चांदी के भाव में आज के कारोबारी सत्र के हल्‍की तेजी देखी जा रही है.
मल्‍टी कमोड‍िटी एक्‍सचेंज (MCX Gold Price) पर बुधवार को सोने का भाव ग‍िरकर 50,105 रुपये के स्‍तर पर आ गया. एमसीएक्‍स पर ही चांदी भी टूटकर 60,885 रुपये (MCX Silver Price) प्रत‍ि क‍िलोग्राम के स्‍तर पर चल रही है. दूसरी तरफ बुधवार सुबह को सर्राफा बाजार में भी सोने के रेट में ग‍िरावट देखी गई.

इंड‍िया बुल‍ियन एंड ज्‍वैलर्स एसोस‍िएशन  की वेबसाइट के बुधवार सुबह सोने का रेट ग‍िरकर 50297 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया. एमसीएक्‍स और सर्राफा बाजार में यह सोने का तीन महीने का सबसे न‍िचला स्‍तर है. ऐसे में एक्‍सपर्ट भी सोने की खरीदारी के ल‍िए सटीक समय होने की बात कह रहे हैं. दूसरी तरफ 999 प्‍योर‍िटी वाली चांदी 60961 रुपये प्रत‍ि क‍िलोग्राम के स्‍तर पर चल रही है.


जानकारों का कहना हक प‍िछले द‍िनों शुद्ध सोने का रेट करीब 52 हजार प्रत‍ि 10 ग्राम था. अब इसके 50 हजार रुपये के स्‍तर तक आना हैरान करने वाला नहीं है. सोने का भाव 50 से 52 हजार रुपये के बीच हो, तो गोल्‍ड खरीदना सही न‍िर्णय रहेगा. आने वाले समय में कुछ सुनार कीमत बढ़ने के इंतजार में ज्‍वैलरी स्‍टॉक कर सकते हैं, इसल‍िए यह सही समय है. ब्‍याज दर बढ़ने से सोने की कीमत में ग‍िरावट आई है.


IBJA के अनुसार बुधवार को 23 कैरेट वाला सोना 50096 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 22 कैरेट सोना 46072 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के स्‍तर पर चल रहा है. इसी तरह 20 कैरेट वाले सोने का भाव 37723 रुपये और 14 कैरेट 29424 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया. आपको बता दें IBJA के रेट से अलग 3 प्रत‍िशत जीएसटी देना होता है.

Contact No.

+91-9770185214

Email

cleanarticle@gmail.com

Location

Prem Nagar Indra Bhata, H.no-509, Vidhan Sabha Road, Near Mowa Over Bridge, Raipur, Chattisgarh - 492007