पौधरोपण कर शहर में हरियाली रखने का लिया संकल्प
- मेयर एमआईसी सदस्य एवं जनप्रतिनिधियों ने किया छठ घाट में पौधरोपण
रायगढ़। विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को लेबर कॉलोनी छठ घाट वार्ड क्रमांक 31 में पौधरोपण किया गया। इस दौरान मेयर, एमआईसी सदस्य व जनप्रतिनिधियों ने पौधरोपण कर शहर में हरियाली रखने का संकल्प लिया।
विश्व पर्यावरण दिवस के पूर्व ही मेयर श्रीमती जानकी काटजू, एमआईसी सदस्य व जनप्रतिनिधि द्वारा छठ घाट का निरीक्षण किया गया था। इस दौरान क्षेत्र में वृहद रूप से पौधरोपण करने का निर्णय लिया गया था। इस पर निगम के उद्यान विभाग को निर्देशित किया गया था कि विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर क्षेत्र में विशेष रूप से पौधरोपण किया जाएगा। रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर सुबह 8:30 बजे से ही मेयर श्रीमती जानकी काटजू, एमआईसी सदस्य व अन्य जनप्रतिनिधि छठ घाट में एकत्रित हो गए थे। इसके बाद विधिवत पौधरोपण किया गया। इस मौके पर पर्यावरण प्रेमी एवं रामदास द्रौपदी फाउडेशन की तरफ से 100 छायादार पौधे निगम को दिया गया। मेयर श्रीमती जानकी काटजू, कमिश्नर श्री संबित मिश्रा, कार्यपालन अभियंता श्री नित्यानंद उपाध्याय, एमआईसी सदस्य एल्डरमैन व अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा पौधरोपण किया गया। इस दौरान मेयर श्रीमती जानकी काटजू ने कहा कि पर्यावरण के संतुलन को बनाए रखने के लिए पौधरोपण बेहद जरूरी है। इससे ही शहर को हरा-भरा और स्वस्थ वातावरण के लिए तैयार किया जा सकता है। उन्होंने शहर के सभी लोगों से पौधरोपण करने और उसके बच्चों की तरह देखभाल कर एक वृहद पेड़ के रूप में सींचने की बात कही। कार्यक्रम में एमआईसी सदस्य श्री संजय देवांगन, श्री विकाश ठेठवार, श्री संजय चौहान,
रामदास द्रौपदी फाउडेशन से श्री सुशील रामदास, एल्डरमेन श्री चंद्र शेखर चौधरी ,श्री वसीम खान, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष श्री मदन महंत , श्री सैय्य्द खान, श्री रामनंदन यादव, श्री बाबा, श्री सूर्यमणी जी, श्री सबानू खुंटे, श्री कमलेश यादव, सहायक अभियंता श्री सूरज देवांगन, श्री अजय वर्मा, श्री राजेश पांडे, श्री रमेश तांती, श्री त्रिलोक शर्मा, आदि उपस्थित थे।