शिक्षा और स्वास्थ्य

आईआईटी भिलाई द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस में प्लॉगिंग ड्राइव” का आयोजन
  • June 08, 2022
 इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर, आईआईटी भिलाई द्वारा जलवायु परिवर्तन और पदूषण की चुनौतियों से बचाव के लिए इस वर्ष की थीम “ओनली वन अर्थ” को ध्यान में रखते हुए एक "प्लॉगिंग ड्राइव” का आयोजन किया गया। पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने और पर्यावरण को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। पिछले वर्षों में आईआईटी भिलाई ने परिसर में वृक्षारोपण अभियान आयोजित करके इस उद्देश्य के लिए अपनी प्रतिबद्धता को नवीनीकृत किया है। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 06:00 बजे आईआईटी भिलाई के निदेशक, प्रोफेसर रजत मूना और आईआईटी भिलाई के कुलसचिव डॉ. जयेश चंद्र एस. पै की उपस्थिति में हुई। आईआईटी भिलाई के छात्रों ने परिसर और परिसर के आस-पास के क्षेत्रों से प्लास्टिक कचरा उठाया। छात्रों ने पर्यावरण के प्रति लोगो में जागरूकता लाने के उद्देश्य से बैनर भी प्रदर्शित किये। इस कार्यक्रम में संस्थान छात्रों के साथ-साथ आईआईटी भिलाई के फैकल्टी मेंबर्स और कर्मचारियों ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया, जो पर्यावरण के प्रति उनके समर्पण को दर्शाता है। सम्पूर्ण कार्यक्रम में एनएसएस (NSS) टीम ने पूर्ण रूप से सहयोग किया।

Contact No.

+91-9770185214

Email

cleanarticle@gmail.com

Location

Prem Nagar Indra Bhata, H.no-509, Vidhan Sabha Road, Near Mowa Over Bridge, Raipur, Chattisgarh - 492007