राज्य

वृक्षारोपण सावन की शुरूआत-पौधा रोपण के साथ के अंतर्गत रायपुर नगर निगम क्षेत्र में 2 लाख पौधे रोपित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
  • July 13, 2022


कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के निर्देश पर पूरे रायपुर जिले में 18 जुलाई से सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ हो रहा है। रायपुर शहर वर्तमान में स्वच्छतम शहरों में छठे स्थान पर है एवं भारत सरकार के देशव्यापी सर्वेक्षण में फास्टेस्ट मूविंग कैपिटल के तौर पर चिन्हित है। रायपुर शहर को हरीतिमायुक्त शहर के रूप में पहचान देने इस सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम के माध्यम से आम नागरिकों की सहभागिता के साथ हरियाली व पर्यावरण संरक्षण की पहल की जा रही है। जिला प्रशासन के इस महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम सावन की शुरूआत-पौधा रोपण के साथ के अंतर्गत रायपुर नगर निगम क्षेत्र में 2 लाख पौधे रोपित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह वृक्षारोपण आम नागरिकों की सहभागिता से होगा।

रायपुर नगर निगम के सभी जोन अपने अधीनस्थ वार्ड में वृक्षारोपण हेतु नागरिकों को निःशुल्क पौधे प्रदान करेंगे। सभी आयुवर्ग को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने हर घर को इस कार्यक्रम से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है एवं हर नागरिक से अपील है कि कम से कम एक पौधे का रोपण इस अभियान के अंतर्गत अवश्य करें। नगर निगम द्वारा 28 विभिन्न प्रजातियों के पौधे उपलब्ध कराए जा रहे है। इस वृक्षारोपण अभियान में ग्रीन आर्मी सहित सभी स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों, रेसिडेंसियल वेलफेयर सोसायटी, शैक्षणिक संस्थाओं सहित सभी संगठनों एवं संस्थाओं की सक्रिय भागीदारी होगी।

आम नागरिकों से अपील है कि सभी वृक्षारोपण में अपनी सहभागिता दें, इसके लिए जोन अंतर्गत सभी वार्ड के निवासियों को पौधे निःशुल्क उपलब्ध कराए जा रहे है। ये पौधे 14 जुलाई से नागरिकों को उपलब्ध होने शुरू हो जाएंगे।

इस अभियान हेतु रायपुर नगर निगम द्वारा आम नागरिकों की सहायता के लिए मुख्यालय स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया गया है, दूरभाष क्रमांक 8871238553 पर संपर्क कर वृक्षारोपण अभियान के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसके अलावा संबंधित जोन के निवासी निःशुल्क पौधे प्राप्त करने जोन के दूरभाष क्र.- 7566755030 (जोन-1). 7987714791 (जोन-2). 7987195173 (जोन-3) 9926918382 (जोन-4). 9669675983 (जोन-5), 9174328047 (जोन-6) 9301253511 (जोन-7), 9302454265 (जोन-8), 9098120004 (जोन-9). 7879591570 (जोन-10) पर संपर्क कर सकते है।

Contact No.

+91-9770185214

Email

cleanarticle@gmail.com

Location

Prem Nagar Indra Bhata, H.no-509, Vidhan Sabha Road, Near Mowa Over Bridge, Raipur, Chattisgarh - 492007