राज्य

प्लास्टिक कैरी बैग जब्त, किया गया जुर्माना - 10 दुकानों पर लगाया गया 8400 रुपए जुर्माना
  • July 28, 2022
 निगम की टीम द्वारा प्लास्टिक कैरीबैग के विरुद्ध मंगलवार की शाम कार्यवाही की गई। इस दौरान 10 किलो प्लास्टिक कैरीबैग और 10 बंडल थर्माकोल जब्त किया गया, वही दुकानदारों के विरुद्ध ₹8400 रुपए जुर्माना लगाया गया।
निगम की टीम द्वारा प्लास्टिक कैरीबैग उपयोग नहीं करने के लिए शहरवासियों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। इसी तरह बाजार में दुकान लगाने वालों एवं दुकान संचालकों को प्लास्टिक कैरीबैग नहीं रखने की समझाइश दी गई दी जा रही है। इसके लिए लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई भी की जा रही है। मंगलवार की शाम श्याम टॉकीज से लेकर एसपी कॉन्प्लेक्स व सुभाष चौक तक दुकानों की जांच की गई। इस दौरान करीब 10 दुकानों से 10 किलो प्लास्टिक कैरीबैग निगम की टीम द्वारा जब्त किया गया। इसी तरह 10 बंडल थर्माकोल भी जब्त किया गया। कार्यवाही के दौरान 10 दुकानदारों से ₹8400 रुपए जुर्माना वसूल किया गया और प्लास्टिक कैरीबैग नहीं रखने की समझाइश दी गई। इस दौरान संजय मार्केट के भी कुछ बड़े दुकानों की जांच की गई और किसी भी तरह के प्लास्टिक कैरीबैग प्रतिबंधित होने और उपयोग करते पाए जाने पर जुर्माना व जब्ती की कार्यवाही करने की समझाइश दी गई। कार्यवाही के दौरान प्रभारी सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री रमेश तांती, राजस्व निरीक्षक श्री राजू पांडे, सफाई दरोगा श्री अरविंद द्विवेदी, श्रीमती कविता बेहरा, श्री राम रतन पटेल सहित निगम के कर्मचारी उपस्थित थे।

Contact No.

+91-9770185214

Email

cleanarticle@gmail.com

Location

Prem Nagar Indra Bhata, H.no-509, Vidhan Sabha Road, Near Mowa Over Bridge, Raipur, Chattisgarh - 492007