राज्य

एक साल में 35 हजार कृषि पम्पों को ऊर्जीकृत करने रचा कीर्तिमान-श्री अंकित आनंद
  • August 16, 2022

  • पाॅवर कंपनी मुख्यालय में चेयरमेन ने फहराया तिरंगा

छत्तीसगढ़ राज्य पाॅवर कपनी मुख्यालय विद्युत सेवा भवन में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में पाॅवर कम्पनी के अध्यक्ष श्री अंकित आनंद (आईएएस) ने ध्वजारोहण किया एवं सतर्कता एवं सुरक्षा विभाग के सिपाहियों द्वारा प्रस्तुत परेड की सलामी ली। इस अवसर पर देश के बलिदानी सपूतों को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर प्रदेश की कृषि पम्पों को स्थायी कनेक्शन दिया गया। एक साल के दौरान 35 हजार से अधिक कृषि पम्पों को ऊर्जीकृत किया गया। यह अपने आप में एक कीर्तिमान है। यह कार्य वितरण, जनरेशन एवं ट्रांसमिशन के बेहतर समन्वय में हो सका।
 इस दौरान उन्होंने पाॅवर कंपनी के 13 उत्कृष्ट कर्मियों को सम्मानित किया। समारोह में पाॅवर कंपनीज के प्रबंध निदेशकगण श्री एन.के.बिजौरा, श्रीमती उज्जवला बघेल, श्री मनोज खरे, महाप्रबंधक श्री के.के. भौरासे, मुख्य सुरक्षा अधिकारी विंग कमान्डर श्री ए. श्रीनिवास राव सहित बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे। 
       स्वतंत्रता दिवस समारोह में उपस्थितजनों केा संबोधित करते हुए अध्यक्ष श्री अंकित आनंद ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के मंशानुरूप कर्मचारियों एवं अधिकारियों को मिलने वाली चिकित्सा सुविधा नीति में व्यापक सुधार किये गये हैं। इससे दुरस्थ अंचल के कर्मियों को भी अब बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल पाएगी साथ ही जल्द ही गु्रप कैशलेस हेल्थ इंश्योरेंस पर निर्णय लिया जाएगा। 
उन्होंने कहा कि हाफ बिजली बिल योजना से अब तक 41 लाख उपभोक्ताओं को 2500 करोड़ रू. की छूट दी जा चुकी है। उपभोक्ताओं को आॅनलाईन बेहतर सुविधा प्रदान करने मोर बिजली एप कारगर साबित हुआ है। पाॅवर कंपनी में जूनियर इंजीनियर के 307 पदों पर चयन सूची जारी कर दी गई है, तथा डाॅटा एंट्री आॅपरेटर के 400 पदों पर भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इससे पाॅवर कंपनी की कार्यक्षमता में वृद्धि होगी। उन्होंने इन उपलब्धियों के लिए पाॅवर कंपनीज की पूरी टीम की सराहना की। 

समारोह में सुरक्षा विभाग के मुख्य सुरक्षा अधिकारी सर्वश्री आर.के.साहू, सुरक्षा निरीक्षक प्रभु शरण सिंह एवं बैंड मास्टर सुरक्षा उपनिरीक्षक ताराचंद बेन के नेतृत्व में आकर्षक मार्च पास्ट एवं देशभक्ति गीतोें के धुनों की प्रस्तुति दी गई। समारोह का संचालन प्रबंधक (जनसंपर्क) श्री गोविंद पटेल ने किया।

Contact No.

+91-9770185214

Email

cleanarticle@gmail.com

Location

Prem Nagar Indra Bhata, H.no-509, Vidhan Sabha Road, Near Mowa Over Bridge, Raipur, Chattisgarh - 492007