व्यापार

Airtel, Tata Steel के शेयर उछले, बाजार की ठोस शुरुआत, ग्रीन जोन में लौटे IT Stocks
  • August 25, 2022

इससे पहले बाजार पिछले चार दिन से प्रेशर में था. मंगलवार और बुधवार को तो बाजार काफी वोलेटाइल बना रहा था. बुधवार को सेंसेक्स 54.13 अंक (0.09 फीसदी) मजबूत होकर 59,085.43 अंक पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 27.45 अंक (0.16 फीसदी) की बढ़त के साथ 17,604.95 अंक पर रहा था. मंगलवार को सेंसेक्स 257.43 अंक यानी 0.44 फीसदी मजबूत होकर 59,031.30 अंक पर रहा था.
लगातार तीन दिनों की गिरावट के बाद ग्लोबल मार्केट में फिर से तेजी देखी जा रही है. इससे घरेलू बाजार को भी सपोर्ट मिल रहा है. साथ ही घरेलू मोर्चे पर कई शेयरों के अच्छे परफॉर्मेंस से भी बाजार को मदद मिल रही है. इन फैक्टर्स के दम पर गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) ने कारोबार की अच्छी शुरुआत की. आज के कारोबार में बाजार के मजबूत बने रहने की उम्मीद है. शुरुआती कारोबार में भारती एयरटेल, टाटा स्टील और टाइटन जैसे शेयरों में अच्छी तेजी देखी जा रही है.

प्री-ओपन सेशन से मजबूत है बाजार

घरेलू बाजार प्री-ओपन सेशन (Pre-Open Session) से मजबूत बना हुआ है. प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्स 215 अंक से ज्यादा मजबूत होकर 59,300 अंक के पार कारोबार कर रहा था. एनएसई निफ्टी करीब 75 अंक के फायदे के साथ 17,680 अंक के पास आ कारोबार कर रहा था. वहीं, सिंगापुर में एसजीएक्स निफ्टी (SGX Nifty) का फ्यूचर कांट्रैक्ट सुबह के नौ बजे 79.5 अंक चढ़कर 17,695 अंक पर कारोबार कर रहा था. इससे संकेत मिल रहा था कि घरेलू बाजार आज कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ कर सकता है. सुबह के 09:20 बजे सेंसेक्स करीब 250 अंक के फायदे के साथ 59,335 अंक के पार कारोबार कर रहा था था. वहीं निफ्टी लगभग 61 अंक चढ़कर 17,665 अंक के पास कारोबार कर रहा था.

Contact No.

+91-9770185214

Email

cleanarticle@gmail.com

Location

Prem Nagar Indra Bhata, H.no-509, Vidhan Sabha Road, Near Mowa Over Bridge, Raipur, Chattisgarh - 492007