कब-कहां और कैसे हुआ साइरस मिस्त्री का एक्सीडेंट, कौन चला रहा था मर्सिडीज कार...
टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री अब इस दुनिया में नहीं रहे। मुंबई से सटे पालघर में एक सड़क हादसे में सायरस मिस्त्री की मौत हो गई। मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर उनकी मर्सिडीज कार डिवाइडर से टकराई और यह हादसा हो गया। बता दें कि टक्कर के बाद मर्सिडीज के एयरबैग भी खुले, लेकिन फिर मिस्त्री समेत दो लोगों की की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें स्थानीय कासा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सायरस के इस तरह अचानक हुए निधन से कारोबारी जगत ही नहीं राजनीतिक लोगों में भी शोक की लहर है।